scriptमाली- सैनी समाज ने मांगा 12 फीसदी आरक्षण, लवकुश बोर्ड की मांग | Mali-Saini society demanded 12 percent reservation | Patrika News
जयपुर

माली- सैनी समाज ने मांगा 12 फीसदी आरक्षण, लवकुश बोर्ड की मांग

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंबेडकर भवन स्थित निदेशालय के सभागार में सैनी, माली और कुशवाह समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई।

जयपुरApr 21, 2023 / 07:44 pm

rahul

माली- सैनी समाज ने मांगा 12 फीसदी आरक्षण, लवकुश बोर्ड की मांग

माली- सैनी समाज ने मांगा 12 फीसदी आरक्षण, लवकुश बोर्ड की मांग

जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंबेडकर भवन स्थित निदेशालय के सभागार में सैनी, माली और कुशवाह समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। बैठक में सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने 12 प्रतिशत आरक्षण, अलग से लव कुश कल्याण बोर्ड के गठन, समाज के बच्चों के लिए छात्रावास सुविधा आदि की मांग की । मीना ने प्रतिनिधियों को उनकी मांगों से उच्च स्तर को अवगत कराने के लिए आश्वस्त किया है। दूसरी ओर भरतपुर में समाज की ओर से आज इस मामले को लेकर आंदोलन भी किया गया है
मीना ने बताया कि समाज की पूर्व मांगों में से राज्य सरकार ने दो मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले कल्याण बोर्ड का गठन किया और 19 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित कर किया है। बैठक में अतिरिक्त निदेशक पिछड़ी जाति, रीना शर्मा, उप निदेशक सुरेन्द्र गजराज सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आए सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
https://youtu.be/c9U2rdnEPDw

Hindi News / Jaipur / माली- सैनी समाज ने मांगा 12 फीसदी आरक्षण, लवकुश बोर्ड की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो