scriptदेखें वीडियो: ठप्पा छपाई को प्रोत्साहन एवं संरक्षण के लिए लिविंग ट्रेडिशनस कैलेंडर | Living Traditions Calendar for Promotion and Protection of Stamp Print | Patrika News
जयपुर

देखें वीडियो: ठप्पा छपाई को प्रोत्साहन एवं संरक्षण के लिए लिविंग ट्रेडिशनस कैलेंडर

हाथ सांचा छपाई की हस्तकला यानि ठप्पा छपाई को प्रोत्साहन एवं संरक्षण के लिए लिविंग ट्रेडिशनस कैलेंडर तैयार किया गया है

जयपुरApr 22, 2023 / 12:43 am

Divyansh Sharma

img-20230422-wa0001.jpg
रघुकूल ट्रस्ट की ओर से तैयार कैलेंडर का राजस्थान स्माल स्कील इंडस्ट्रीस कॉरपोरेशन के चेयरमैन राजीव अरोड़ा व अन्य ने लॉन्च किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष साधना गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर 132 गणमान्य महिलाएं मौजूद रहीं। गर्ग ने बताया कि कैलेंडर के हर पेज एक मास्टर शिल्पकार की फोटो एवं सम्पर्क सूत्र के साथ उनकी विशेष कारीगरी को दिखाया गया है। प्रदेश के आठ शहर जिसमें टोंक ,कोटा ,बाड़मेर, जैसलमेर, मौसमाबाद जयपुर, सांगानेर एवं बगरू के ठप्पा छपाई कारीगरों को इसे समर्पित किया गया है। इन क्षेत्रों के मास्टर कारीगरों को सीधे उपभोक्ता से सीधा संपर्क जोड़ने में इससे मदद मिलेगी। इस अवसर पर मिलेट्स फूड को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुम्बई में कार्यरत आईएएस निधी चौधरी सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हाथ सांचा छपाई की हस्तकला यानि ठप्पा छपाई को प्रोत्साहन एवं संरक्षण के लिए लिविंग ट्रेडिशनस कैलेंडर तैयार किया गया है

Hindi News / Jaipur / देखें वीडियो: ठप्पा छपाई को प्रोत्साहन एवं संरक्षण के लिए लिविंग ट्रेडिशनस कैलेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो