जयपुर को उत्तर दक्षिण में नहीं बांटेंगे: खाचरियावास
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर को उत्तर दक्षिण में नहीं बांटा जाएगा, यह सारी बात मुख्यमंत्री को बता दी गई है।
जयपुर•Apr 23, 2023 / 09:45 pm•
rahul
REET Exam 2022: प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, सुनिए क्या कहा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर को उत्तर दक्षिण में नहीं बांटा जाएगा, यह सारी बात मुख्यमंत्री को बता दी गई है। जयपुर की जनता की भावना का ध्यान रखा जाएगा। जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे। जयपुर राजस्थान की राजधानी है इसका नाम जयपुर ही रहेगा । दोनों नगर निगम जयपुर में रहेंगे यदि जयपुर का कोई ग्रामीण हिस्सा दूदू और कोटपूतली में जाना चाहता है तो उस ग्रामीण क्षेत्र के लोग दूदू और कोटपुतली में जा सकते हैं।
खाचरियावास ने कहा कि मेरी खुल कर बात करने की आदत है जयपुर उत्तर दक्षिण करने से पहले मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में जिलों को लेकर कोई चर्चा नहीं की, जयपुर को लेकर भी जयपुर के किसी भी जनप्रतिनिधि से मुख्यमंत्री ने कोई चर्चा नहीं की। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार का काम बहुत अच्छा है हम सरकार को रिपीट करेंगे लेकिन जिलों को लेकर अभी कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है, जहां विधायकों और मंत्रियों की बिना राय के जिलों के टुकड़े करने की बात हुई है उन्हें लागू करने के लिए मुख्यमंत्री से हमने मना कर दिया है।
खाचरियावास ने कहा कि हमारी सरकार लोकतांत्रिक सरकार है हम तानाशाही से शासन नहीं करते। मैंने मुख्यमंत्री से साफ कहा है जनता की भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए जिलों के मामले में सरकार की कोई जिद्द नहीं है, इसलिए जयपुर एक जिला ही रहेगा । प्रशासनिक रूप से अधिक अधिकारी बिठा कर प्रशासनिक तंत्र को मजबूत किया जा सकता है।
Hindi News / Jaipur / जयपुर को उत्तर दक्षिण में नहीं बांटेंगे: खाचरियावास