scriptPatrika Bulletin 22 April 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-22-april-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News
जयपुर

Patrika Bulletin 22 April 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Patrika Bulletin 22 April 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

जयपुरApr 22, 2023 / 08:59 am

Nakul Devarshi

jaipur-news-22-april-jaipur-news-patrika-bulletin-today

आज का सुविचार

”अच्छाई एकमात्र ऐसा निवेश है जो कभी विफल नहीं होता,… इसलिए जितना हो सके अच्छाई में निवेश करते रहिए, इसका फल देर से ही सही पर मिलता ज़रूर है”

 

आज क्या खास

– ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती आज, राजस्थान सहित देश भर में हो रहे हर्षोल्लास के साथ मनाये जा रहे पर्व
– आखातीज के अबूझ सावे पर आज 30 हजार से ज्यादा शादियां, सामूहिक विवाह सम्मेलन की रहेगी धूम, जयपुर जिले में 4 हजार से ज्यादा शादियां
– आज से शुरू होगी चार धाम यात्रा, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट, गंगोत्री के दोपहर 12.35 बजे और यमुनोत्री के 12.41 बजे खुलेंगे दर्शन
– राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलॉइज यूनियन का दो दिवसीय 32वां प्रांतीय अधिवेशन आज से जयपुर के महावीर स्कूल में शुरू होगा
– अखिल विश्व गायत्री परिवार का ‘कायाकल्प शिविर’ आज जयपुर के मानसरोवर स्थित वेदना निवारण केंद्र में, साधकों को प्राणायाम-योगासन का करवाया जा रहा अभ्यास
– भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:19 बजे करेगा सिंगापुर के TeLEOS-2 उपग्रह का प्रक्षेपण
– कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नई दिल्ली के 12 तुगलक लेन के अपने सरकारी बंगले को खाली कर सौंपेंगे चाबी, लोकसभा हाउसिंग पैनल ने 23 अप्रेल की दी है समय सीमा
– राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, आज से फिर तेज होगी गर्मी, पूरे राज्य में पारा 40 डिग्री से नीचे रहा अब फिर से चढ़ेगा, मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने का जताया पूर्वानुमान
– विश्व पृथ्वी दिवस आज, पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण विषय पर दिनभर होंगे कई जागरूकता कार्यक्रम
– तीरंदाजी विश्वकप चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं भारत की सुरेखा वेनम, व्यक्तिगत कम्पाउंड वर्ग में आज दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इंग्लैण्ड की एला गिब्सन से है मुकाबला

 

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में कोरोना के 591 नए संक्रमित मिले, जयपुर में सबसे ज्यादा 149 केस मिले
– राजस्थान में 50000 रुपए तक ब्याज मुक्र ऋण की इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ी, सीएम अशोक गहलोत ने दी मंजूरी
– राजस्थान की बेटी विंग कमांडर दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना का गैलेंटरी अवॉर्ड पाने वाली देश की पहली महिला अफसर बनी
– पर्यटन सीजन को देखते हुए उदयपुर सिटी-जम्मू तवी के बीच गरीब रथ साप्तहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रेल से 29 मई तक फिर से चलेगी
– राजस्थान से हज- 2023 के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों के लिए जयपुर में प्रशिक्षण शिविर एक मई से शुरू होगा
– जोधपुर में भदवासिया फल मंडी में साइड देने के विवाद को लेकर नाबालिग को नंगा करके घुमाने के मामले में महामंदिर पुलिस थानाधिकारी समेत दो निलंबित
– जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआई का नोटिस, पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठा रहे हैं मलिक
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर केंद्र सरकार 30 अप्रेल को 100 रुपए का विशेष सिक्का जारी करेगी
– सुप्रीम कोर्ट ने देश में हेट क्राइम और मॉब लिंचिंग के शिकार लोगों को एक सा मुआवजा देने की नीति बनाए जाने की मांग वाली याचिका पर केंद्र व राज्यों से मांगा जवाब
– छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बंडा के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली आतंकी मारे गए, नक्सलियों के 5 अस्थाई ठिकाने ध्वस्त
– अमिताभ बच्चन, सचिन चेंदुलकर, राहुल गांधी, विराट कोहली समेत कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, राजस्थान के सीएम गहलोत और राज्यपाल मिश्र भी हुए टिक विहीन, पैसा भरने वालों को ही मिलेगा अब ये टिक
– बैंक लॉकर के नए नियम लागू ग्राहकों को नुकसान होने पर बैंको को करनी होगी घाटे भरपाई, 31 दिसंबर 2023 तक रिन्यू करना होगा ग्राहकों को लॉकर एग्रीमेंट
– कनाडा के पियर्सन एयरपोर्ट से सबसे बड़ी चोरी, 121 करोड़ का सोना और अन्य कीमती सामान चोरी, पूरा का पूरा कंटेनर गायब, तीन दिन बाद पता चाल चोरी का
– गृह युद्धग्रस्त सूडान में फंसे 3000 भारतीयों को निकालने का प्लान बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश
– ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक रैब ने डराने-धमकाने के आरोपों की स्वतंत्र जांच के बाद इस्तीफा दे दिया
– विशेष सेवा पूजा और तिलक के कारण खाटूश्याम मंदिर में दर्शन 25 अप्रेल की रात 10.30 बजे से 26 अप्रेल की शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे
– भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियन गेम्स के लिए टीम भेजने से किया इनकार, चीन में 23 सिंतबर से होने वाले हैं गेम्स

– राजस्थान में सफाई कर्मियों के 13,184 पदों पर भर्ती को मिली राज्य सरकार की मंजूरी, आवेदन 15 मई से 16 जून तक होंगे जमा
– राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 30 अप्रेल को होगी
– संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इकॉनोमिक सर्विस के 18 और इंडियन स्टैटिकल सर्विस के 33 पदों के लिए 9 मई तक मांगे ऑनलाइन आवेदन
– नेशनल मिनरल डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में 193 अप्रेंटिस के पदों के लिए वॉक इन इटंरव्यू 27 अप्रेल से 8 मई तक दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में
– केंद्रीय विवि में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के 190 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई तक मांगे
– मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोगन ने तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में प्रिंसिपल व डिप्टी डायरेक्टर के 181 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मई तक मांगे

Hindi News / Jaipur / Patrika Bulletin 22 April 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो