scriptपोते की बारात से तीन दिन पहले दादा की मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल | Grandfather death three days before grandson wedding | Patrika News
जयपुर

पोते की बारात से तीन दिन पहले दादा की मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल

सुंदरियावास गांव में पोते की शादी की खुशियों के बीच दादा की हृदयाघात से मौत हो गई।

जयपुरMar 02, 2024 / 10:05 am

Santosh Trivedi

dada_death.jpg

जयपुर। कालवाड़ क्षेत्र में हार्ट अटैक से बढ़ रही मौतों का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार कूड़ियोंकाबास के सुंदरियावास गांव में पोते की शादी की खुशियों के बीच दादा की हृदयाघात से मौत हो गई।

हार्ट अटैक आ गया और बेहोश होकर गिर गए
जोरपुरा-सुंदरियावास निवासी ऋषिराज सिंह नाथावत ने बताया कि सुंदरियावास गांव के सौभाग सिंह नाथावत के घर पौत्र अजय सिंह नाथावत की 4 मार्च को शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। अचानक बुजुर्ग सौभाग सिंह को हार्ट अटैक आ गया और बेहोश होकर गिर गए।

यह भी पढ़ें

सरसों काट रही देवरानी-जेठानी पर गिरी आकाशीय बिजली, तेज धमाके की आवाज से खेत की ओर दौड़ पड़ा पूरा गांव

दादा की मौत से माहौल गमगीन हो गया
परिजन उन्हें तत्काल हिंगोनियां अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोते की शादी की खुशियों, उमंग व उल्लास के बीच दादा की मौत से माहौल गमगीन हो गया। गौरतलब है कि गत दिनों रोजदा गांव में भी शादी की खुशियों के बीच महिला कंचन प्रजापत की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

Hindi News/ Jaipur / पोते की बारात से तीन दिन पहले दादा की मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो