scriptडोटासरा की राठौड़ को चुनौती: बड़े नेता होकर ओछी बातें नहीं करें, व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत | Govind Singh Dotasara Attack On Rajendra Rathore | Patrika News
जयपुर

डोटासरा की राठौड़ को चुनौती: बड़े नेता होकर ओछी बातें नहीं करें, व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर फिर हमला बोला है। उन्होंने राठौड़ को चुनौती देते हुए कहा है कि मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना बंद करें, चाहे तो आरोपों की अपने पसंद के अधिकारी से जांच करा लें। मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करना इतने सीनियर नेता को शोभा नहीं देता।

जयपुरApr 21, 2023 / 06:53 pm

Umesh Sharma

डोटासरा की राठौड़ को चुनौती: बड़े नेता होकर ओछी बातें नहीं करें, व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत

डोटासरा की राठौड़ को चुनौती: बड़े नेता होकर ओछी बातें नहीं करें, व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत,डोटासरा की राठौड़ को चुनौती: बड़े नेता होकर ओछी बातें नहीं करें, व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत,डोटासरा की राठौड़ को चुनौती: बड़े नेता होकर ओछी बातें नहीं करें, व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर फिर हमला बोला है। उन्होंने राठौड़ को चुनौती देते हुए कहा है कि मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना बंद करें, चाहे तो आरोपों की अपने पसंद के अधिकारी से जांच करा लें। मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करना इतने सीनियर नेता को शोभा नहीं देता। डोटासरा ने पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी मजबूत विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई। यही बात विधायकों के फीडबैक में सामने आई। भाजपा की जन आक्रोश पर दया और हंसी दोनों आती है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाले लोग ना तो एकजुट है और ना ही इनका लोकतंत्र में यकीन है। पुलिस से राजेंद्र राठौड़ और सीपी जोशी ये कहते है कि थोड़ा बहुत पानी वानी चला दो जिससे हमारा आंदोलन सफल हो जाए। राजेंद्र राठौड़ अपने पुत्र को लेकर मोदी से मिलते है, लेकिन मेरा आरोप राठौड़ पर यह है कि आपने ईआरसीपी को लेकर मोदी से बात क्यों नहीं की।

मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करते है। दम हो तो वो शपथ पत्र दें। किसी भी अधिकारी का वो नाम बता दे। जांच में दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा, नहीं तो में उनके पुराने कार्यकाल को लेकर बताऊंगा। वे अपने पसंद के अधिकारी से जांच करा ले। मेरी राजेंद्र राठौड़ को चुनौती है कि वे व्यक्तिगत आरोप लगाने से बचे, क्योंकि रोटी सब खाते है। अब बुढ़ापे में उनको नेता प्रतिपक्ष का पद मिला। आज वो सीएम फेस बन गए है, इसलिए अपने पद की गरिमा का ध्यान रखे। राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका को ईमानदारी से निभाए। इतना सीनियर आदमी इतनी ओछी बातें करता है। वो चाहें तो ईडी से जांच करवा लें या सीबीआई से जांच करा लें। गृह मंत्री अमित शाह से मित्रता है तो जांच करवा ले। सियासत में व्यक्तिगत आक्षेप से बचना चाहिए।

पायलट मुद्दे से आलाकमान को करा दिया अवगत

डोटासरा ने कहा कि सचिन पायलट के मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में सारी बाते हैं। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। चुनावी साल में सर्वे और टिकट के सवाल पर कहा कि एआइसीसी सर्वे करा रही है। सर्वे में जो हार रहा उसका टिकट कटेगा। जो जनता का चेहरा होगा, उसे ही पार्टी टिकट देगी। संगठन में विधायकों की सिफारिश पर कहा कि एमएलए के 100 प्रतिशत कहने से संगठन नहीं बनता है। हमने संगठन में योग्य कार्यकर्ता को तरजीह दी है।

आचार संहिता से पहले धरातल पर उतर जाएंगी घोषणाएं

डोटासरा ने कहा कि तीन दिनों तक हमने विधायकों से बात की। एक दिन हमने सभी नेताओं से बात की। साढ़े चार बजट धरातल पर उतर चुके है। मौजूदा बजट धरातल पर उतर रहा है। आखिरी बजट हम पूरा धरातल पर उतरने जा रहा है। आधी से अधिक स्वीकृति आ चुकी हैं। चुनावी आचार संहिता से पहले घोषणाओं को धरातल पर उतार देंगे। डोटासरा ने कहा कि 1729 मंडल अध्यक्ष बन चुके है, 80 प्रतिशत ब्लॉक कार्यकारिणी बन चुकी हैं। अगले दो दिनों में मंडल कार्यकारिणी बन जाएंगी और 9 लाख के लगभग कार्यकर्ता को पद मिल जाएंगे।

एनसीईआरटी में थोपी जा रही संघ की विचारधारा

पाठ्यक्रम बदलाव पर डोटासरा ने कि एनसीईआरटी में संघ विचारधारा को थोपा जा रहा है। सिलेबस में काफी गड़बड़झाला हुआ था। अब केंद्र में आरएसएस के अधिकारी बैठ गए। संघ विचार धारा को थोपा जा रहा है। लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। हम राजस्थान में पाठ्यक्रम के इतिहास को आरएसएस के अनुसार नही होने देंगे।

जोशी और रफीक जांच में दोषी हुए तो होगी कार्रवाई

मंत्रिपरिषद फेरबदल विस्तार पर डोटासरा ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विषय है, फिर भी राजनीति में कुछ भी संभव है। सुसाइड केस को लेकर महेश जोशी और रफीक खान पर लग रहे आरोपों पर डोटासरा ने कहा कि मै दावे से कहता हूं कि जांच में कोई भी दोषी पाया गया तो पार्टी कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Jaipur / डोटासरा की राठौड़ को चुनौती: बड़े नेता होकर ओछी बातें नहीं करें, व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत

ट्रेंडिंग वीडियो