scriptGood News: अब कोहरे से लेट नहीं होगी Train, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ रहा Railway | Good News: Now trains will not be delayed due to fog | Patrika News
जयपुर

Good News: अब कोहरे से लेट नहीं होगी Train, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ रहा Railway

Train News Today: कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हों। इसके लिए रेलवे ने अभी से इंतजाम शुरू कर दिए है।

जयपुरNov 10, 2022 / 12:16 pm

Santosh Trivedi

Good News: Now trains will not be delayed due to fog

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Train News Today: कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हों। इसके लिए रेलवे ने अभी से इंतजाम शुरू कर दिए है। उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एवं संरक्षा को देखते हुए कोहरे की अधिकता वाले रेलखंडों को चिन्हित कर विजीबलिटी टेस्ट आब्जेक्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ ही 877 फोग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध करवाए गए। जहां कोहरे की अधिकता होगी, उन स्टेशनों की जीपीएस मैपिंग भी होगी। खासकर यह जयपुर और बीकानेर रेलमंडल क्षेत्र में किए गए है। इस क्षेत्र में संचालित होने वाली ट्रेनों के लोकोपायलट को भी ट्रेन की स्पीड नियंत्रित रख संरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हों।

यह भी पढ़ें

जयपुर के लिए नई ट्रेन के चलने से लोगों में खुशी की लहर

फेरे बढ़ाए, कोच जोड़े
ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जम्मूतवी- जैसलमेर-जम्मूतवी ट्रेन व जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन में शयनयान श्रेणी में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इसके अलावा रेलवे ने दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि भी चार ट्रिप 29 दिसम्बर तक बढ़ा दी है।

Hindi News / Jaipur / Good News: अब कोहरे से लेट नहीं होगी Train, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ रहा Railway

ट्रेंडिंग वीडियो