scriptREET Exam: रीट परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, उच्च अधिकारियों की बैठक में आज हुए ये निर्णय | A big update has come regarding REET exam, these decisions were taken today in the meeting of senior officials | Patrika News
जयपुर

REET Exam: रीट परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, उच्च अधिकारियों की बैठक में आज हुए ये निर्णय

REET February Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी बैठक, परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें।

जयपुरNov 26, 2024 / 07:09 pm

rajesh dixit

जयपुर। शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की गोपनीयता एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रश्न प्रत्र निर्माण, रख—रखाव एवं वितरण व्यवस्था में पूर्ण सावधानी बरतने तथा रीट परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए।
कुणाल मंगलवार को शासन सचिवालय में रीट परीक्षा की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने परीक्षा का आयोजन फरवरी में करवाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, यथासंभव अभ्यर्थियों को निकटतम जिलों में ही परीक्षा केन्द्र आवंटित करने, परीक्षा का आयोजन एक ही दिन करवाने पर चर्चा की गई।
बैठक में रीट आयोजन की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के प्रशासक महेश शर्मा, सचिव कैलाश चंद शर्मा, संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा श्रीमती मुन्नी मीना, उप शासन सचिव संजय माथुर सहित परीक्षा आयोजन से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / REET Exam: रीट परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, उच्च अधिकारियों की बैठक में आज हुए ये निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो