भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी को इस संबंध में शिकायत मिली थी कि परिवादी से पत्थरगढ़ी व सीमांकन की करवाने के नाम पर दलाल गिर्राज मीणा व अन्य 15 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए डीआईजी रवि व एडिशनल एसपी हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद सोमवार शाम 5 बजे गिरदावर व तीनों दलालों को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी आंधी तहसीलदार के नाम से रिश्वत ले रहे थे।
राजस्थान पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, MP से दो आरोपी को किया गिरफ्तार
एसीबी ने बताया कि आरोपी गिर्राज मीणा रिश्वत के रुपए लेने के लिए पीड़ित के घर हीरापुरा आया था। उसके साथ केदार और महेश भी थे। तीनों को हीरापुरा से गिरफ्तार किया। वहीं, गिरदावर रामकिशन मीणा को आंधी तहसील से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पीड़ित से पहले ही 3.50 लाख रुपए रिश्वत के ले लिए थे। मामले में तहसीलदार की भूमिका की जांच की जा रही है।
हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू का वीडियो वायरल, महिला SHO पर लगाए पैसे लेने के आरोप
पहले दी थी अपहरण की सूचना :
एसीबी टीम निजी कार में गिरदावर को ले गई तो आनन-फानन में आंधी तहसीलदार ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी। बाद में आंधी थाना पुलिस ने जानकारी ली तो एसीबी के ट्रैप का खुलासा हुआ।