scriptAccident : रास्ते में मर गए मम्मी-पापा, घर पर इंतजार करता रह गया 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी | Mom and Dad died on the way, 7 year old son and 5 year old daughter were left waiting at home | Patrika News
जयपुर

Accident : रास्ते में मर गए मम्मी-पापा, घर पर इंतजार करता रह गया 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी

घर पर 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी अपने मम्मी-पापा का इंतजार कर रहे थे कि वह शादी से लौटेंगे।

जयपुरNov 25, 2024 / 10:31 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। घर पर 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी अपने मम्मी-पापा का इंतजार कर रहे थे कि वह शादी से लौटेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रास्ते में ही कार सवार दंपति दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। सड़क पर आए मवेशी को बचाने के चक्कर में आगे चल रहा ट्रेलर बेकाबू होकर पीछे आ रही अल्टो कार पर पलट गया। भीषण हादसे में कार लगभग एक घंटे चूने के कट्टों से भरे ट्रेलर के नीचे दबी रही। पुलिस ने 3 क्रेन और 2 जेसीबी लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर को सीधा करवाया। हादसे में कार सवार ज्वेलर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनकी पत्नी की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मामला जोधपुर के पीपाड़ के मेगास्टेट हाईवे 21 दांतीवाड़ा-मेड़ता पर मालावास के पास का है। जहां रविवार रात में यह दर्दनाक हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि मेड़ता शहर की पंडित दीनदयाल कॉलोनी में रहने वाले खेमराज सोनी (36) पुत्र सत्यनारायण सोनी और उनकी पत्नी मोनिका सोनी (34) पीपाड़ में भतीजे के शादी समारोह में शामिल होने आए थे। लौटते समय पीपाड़ से निकलने के बाद 10 किलोमीटर दूर मालावास के पास उनके आगे चल रहे ट्रेलर के सामने अचानक एक सांड आ गया। इसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर ड्राइवर ने कट मार दिया। जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और खेमराज की कार ट्रेलर के नीचे दब गई।
ट्रेलर में चूना पाउडर से भरे करीब 60 टन वजनी कट्टे लदे हुए थे। इतने भारी ट्रेलर के नीचे दबने से कार बुरी तरह पिचक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंच कर 3 क्रेन और 2 जेसीबी की मदद से ट्रेलर को हटवाया। इसके बाद काफी मशक्कत से कार के अंदर फंसे खेमराज और मोनिका को बाहर निकाला। खेमराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वही पत्नी मोनिका की सांसे चल रही थी, हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दंपती के शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। जिनका आज पोस्टमार्टम होगा।
सोनी समाज के धर्मीचंद सोनी ने बताया कि 22 नवंबर को पीपाड़ में खेमराज के भतीजे की शादी संपन्न हुई। शादी के बाद रविवार को गणेश जी की थाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खेमराज अपनी पत्नी मोनिका के साथ मेड़ता सिटी लौट रहे थे। लौटते समय पीपाड़ के मेलावास इलाके में उनकी ऑल्टो कार एक बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आ गई। खेमराज मेड़ता शहर के नन्हा बाजार में ज्वेलरी की दुकान संचालित करते थे। दंपति का अंतिम संस्कार आज दोपहर तक मेड़ता शहर में किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Accident : रास्ते में मर गए मम्मी-पापा, घर पर इंतजार करता रह गया 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी

ट्रेंडिंग वीडियो