scriptसर्दियों में डायबिटीज के मरीज करें इस चाय का सेवन, जानिए इसके फायदे | Benefits of Coriander Seed Tea Diabetes patients should consume this tea in winter, know its benefits | Patrika News
स्वास्थ्य

सर्दियों में डायबिटीज के मरीज करें इस चाय का सेवन, जानिए इसके फायदे

Benefits of Coriander Seed Tea: डायबिटीज के मरीजों के लिए हमेशा खाने पीने की समस्या रहती है। यदि वे चाय भी पीते हैं तो उनको वह चाय शुगर फ्री पीनी पड़ती है। इसलिए यदि वे चाय पीने का शौाक रखते हैं तो ​धनिया बीज की चाय उनके लिए फायदेमंद हो सकती है।

जयपुरNov 25, 2024 / 11:15 am

Puneet Sharma

Benefits of Coriander Seed Tea

Benefits of Coriander Seed Tea

Benefits of Coriander Seed Tea: धनिया एक महत्वपूर्ण मसाला होता है। इससे केवल हम खाने के का स्वाद बढ़ा सकते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी यह लाभकारी माना जाता है। यदि हम धनिया के बीजों से बनी चाय पीते हैं तो इससे हमारे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। आयुर्वेद में धनिया को औषधीय गुणों से समृद्ध माना गया है। यह पाचन, त्वचा और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए उपयोगी है। यदि हम इसकी चाय (Benefits of Coriander Seed Tea) पीते हैं तो इससे हम डायबिटीज से लेकर वजन कम करने तक सब में यह एक महत्वपूर्ण व्यंजन माना जाता है।

धनिया बीज की चाय के फायदे : Benefits of Coriander Seed Tea

वेट लॉस में फायदेमंद

यदि आप सुबह खाली पेट धनिया के बीज की चाय (Benefits of Coriander Seed Tea)पीते हैं तो इससे आपका वजन कम हो सकता है। ​धनिया के बीज से मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में सहायक होते हैं, जिससे चर्बी तेजी से गलने लगती है।
यह भी पढ़ें

क्या है आयुष्मान वय वंदना योजना?

प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाए

धनिया के बीज की चाय में कई गुण होते हैं जो तंत्रिका तंत्र की सुरक्षा करते हैं और कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सहायक होते हैं। धनिया के बीज की चाय सूजन को कम करने में सहायक होती है और कैंसर कोशिकाओं के विकास को भी रोकने में मदद करती है।
संक्रमण से बचाने में सहायक

धनिया में एंटीमाइक्रोबियल विशेषताएँ होती हैं, जो शरीर की इम्यून सिस्टम को सशक्त बनाती हैं। प्रतिदिन धनिया के बीजों की चाय का सेवन करने से सर्दी और खांसी जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

Coriander seed tea is beneficial in diabetes: डायबिटीज में फायदेमंद

धनिया में पाए जाने वाले तत्व रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं। यह इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं, जिससे शर्करा का स्तर संतुलित बना रहता है। डायबिटीज के रोगियों के लिए हर सुबह धनिया के बीज की चाय (Benefits of Coriander Seed Tea) का सेवन करना लाभकारी है। हालांकि, डॉक्टर से परामर्श लेना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें

विटामिनों का भंडार है शलगम, जानिए इसके बेजोड़ फायदे

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / सर्दियों में डायबिटीज के मरीज करें इस चाय का सेवन, जानिए इसके फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो