scriptहोटल में फायरिंग से दहशत, होटल की पार्किंग में खड़े वाहनों पर गोलियां दागी | firing on a car in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

होटल में फायरिंग से दहशत, होटल की पार्किंग में खड़े वाहनों पर गोलियां दागी

दूसरे शराब कारोबारी से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। हांलाकि देर रात से नाकाबंदी किए जाने के बाद भी पुलिस को फायरिंग करने वाले आरोपी नहीं मिले।

जयपुरApr 22, 2023 / 01:29 pm

JAYANT SHARMA

firing_in_mp.png

firing

जयपुर
डूंगरपुर जिले में देर रात फायरिंग से दहशत का माहौल है। शहर के एक होटल के बाहर पार्किंग में खड़े वाहनों पर देर रात कुछ लोगों ने फायर किए और फरार हो गए। एक कार में बैठे कुछ लोग इस फायरिंग में बाल बाल बचे हैं। फायरिंग करने वालों का पीछा भी किया गया लेकिन बात नहीं बनी। आखिर पुलिस को सूचना दी गई। पूरी रात नाकाबंदी करने के बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं है।
मामले की जांच पड़ताल कर रही बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि देर रात एनएच 48 पर एक होटल के बाहर गोलियां चलीं। एक कार के शीशे चकनाचूर हो गए। जिस कार पर फायर किए गए उस कार में शराब कारोबारी मानसिंह का चालक बैठा था। कार मानसिंह की बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि संभव है दूसरे गुट ने फायर किए हों। इसी सूचना के आधार पर दूसरे गुट के लोगों की तलाश की जा रही है।
डूंगरपुर और आसपास के कस्बों मं अवैध शराब बेचने को लेकर पहले भी दो पक्षों मं आपसी वर्चस्व की लड़ाई सामने आई है। पुलिस का मानना है कि इस बार भी यही मामला हो सकता है। दूसरे शराब कारोबारी से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। हांलाकि देर रात से नाकाबंदी किए जाने के बाद भी पुलिस को फायरिंग करने वाले आरोपी नहीं मिले। दूसरे शराब कारोबारी से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। हांलाकि देर रात से नाकाबंदी किए जाने के बाद भी पुलिस को फायरिंग करने वाले आरोपी नहीं मिले।
https://youtu.be/93nNcQ1vFWk

Hindi News / Jaipur / होटल में फायरिंग से दहशत, होटल की पार्किंग में खड़े वाहनों पर गोलियां दागी

ट्रेंडिंग वीडियो