scriptदेखें फोटो/वीडियो: अकीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज | Eid ul Fitr prayers offered with devotion | Patrika News
जयपुर

देखें फोटो/वीडियो: अकीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज

चार लाख से अधिक रोजेदारों ने ईदगाह में अदा की नमाज

जयपुरApr 22, 2023 / 11:40 pm

Divyansh Sharma

देखें फोटो/वीडियो: अकीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज

देखें फोटो/वीडियो: अकीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज

सौहार्द-भाईचारे का पर्व ईद-उल-फितर शनिवार को राजधानी में परंपरागत तरीके से मनाया। नमाजी और रोजेदार सुबह ईदगाहों, मस्जिदों व इबादतगाहों में पहुंचे। शहर की मुख्य नमाज ईदगाह में चीफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी ने करवाई। पूरे शहर से लाखों की तादाद में नमाजी यहां पहुंचे। पुरानी चुंगी तक नमाजियों की भीड़ रही। समाजजनों ने गले शिकवे दूर कर परस्पर गले लगकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद जकात देने का दौर चला। किसी ने जरूरतमंदों को सेवइयां बांटी तो किसी ने कपड़े दान किए। बाद में मुस्लिम घरों में दस्तारखान सजाए गए, जिनमें मेहमानों, रिश्तेदारों को विभिन्न पकवान परोसे गए।
देखें फोटो/वीडियो: अकीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज
देश बनेगा आत्मनिर्भर, विदेशों में बढ़ेगी धमक
उस्मानी ने संदेश में कहा कि हर धर्म में ईश्वर ने अलग—अलग नामों से रोजा दिया है। देश की तरक्की के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की जरूरत है, जिससे देश आत्मनिर्भर बन सके। इससे विदेशों में भारत की धमक बढ़ेगी। जकात से किसी जरूरतमंद को रोजगार के लिए साधन उपलब्ध करवाए। देश में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देना चाहिए। कोई ङ्क्षहसा न करेंं । शहर मुफ्ती रमजान की अहमियत बयान की। मौलवी महफूज नासिर सहित अन्य धर्मगुरु मौजूद रहे।
देखें फोटो/वीडियो: अकीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज
सौहार्द की मिसाल
ङ्क्षहदू भाइयों ने नमाजियों पर बरसाए फूल
ङ्क्षहदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति, शास्त्री नगर की ओर से ईदगाह में समिति के ङ्क्षहदू भाइयों ने नमाजियों पर पुष्प वर्षा की। फिरोजउद्दीन ने बताया कि अध्यक्ष ज्ञानचंद खंडेलवाल, सचिव निजाम भाटी, कैलाश चंद यादव, अशोक संतानी ने नमाजियों पर फूल बरसाकर गंगा जमुना तहजीब को पेश किया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kbpii
जामा मस्जिद में नमाज मु्फ्ती अमजद अली, संसारचंद्र रोड स्थित मीर जी का बाग की मस्जिद में सज्जादानशीन डॉ. सैयद हबीब उर रहमान निया•ाी की सरपरस्ती में नमाज अदा हुई। शास्त्री नगर स्थित दरगाह हजरत दाता अमानीशाह, कर्बला में हुसैनी छोटी मस्जिद, चारदरवाजा स्थित दरगाह सहित पूरे शहरभर की मस्जिदों में नमाज अदा हुई। इस दौरान प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kbpib
चारदरवाजा, दिल्ली रोड स्थित शिया जामा मस्जिद में मौलाना सैयद नाजिश अकबर काजमी और शिया ईदगाह बास बदनपुरा में भी नमाज अदा कराई। नमाजियों ने असहाय तबके की मदद की। दरगाह अमानीशाह में मुफ्ती हिफजुरहमान ने नमाज अदा कराई।

Hindi News / Jaipur / देखें फोटो/वीडियो: अकीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज

ट्रेंडिंग वीडियो