scriptEid al-Fitr:-खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई | Eid Festival Celebrate In Rajasthan Namaz At Eidgah Jaipur | Patrika News
जयपुर

Eid al-Fitr:-खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई

Eid al-Fitr:-प्रदेश में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों में जहां नमाज अदा की गई, वहीं घरों में पकवानों की खुशबू फैल रही है। आने वाले कई दिनों तक बधाईयों का दौर चलेगा। जयपुर में भी ईद का उल्लास देखने को मिल रहा है। शहर की शाही जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई।

जयपुरApr 22, 2023 / 01:09 pm

Umesh Sharma

खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई

खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई

जयपुर। प्रदेश में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों में जहां नमाज अदा की गई, वहीं घरों में पकवानों की खुशबू फैल रही है। आने वाले कई दिनों तक बधाईयों का दौर चलेगा। जयपुर में भी ईद का उल्लास देखने को मिल रहा है। शहर की शाही जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई। शहर के ईदगाह पर मुख्य नमाज हुई। एक साथ हजारों सिर खुदा की बारगाह में झुके। नमाजियों ने देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। बच्चे, बुजुर्ग और जवान हर किसी के चेहरे पर ईद-उल-फितर की खुशी नजर आई। सजे-धजे कपड़ों में सुबह हर किसी के कदम ईदगाह की तरफ बढ़ते दिखे। नमाज के बाद लोग अपने घरों को पहुंचे। यहां छोटे बच्चों को ईदी के रूप में पैसे और गिफ्ट दिए गए। सुरक्षा के लिए मस्जिदों के आसपास फोर्स की तैनाती गई थी।

दिनभर दावत और बधाई का दौर

ईद की नमाज के बाद दिनभर बधाई और दावत का दौर चल रहा है। घरों में सिवइयां सहित विभिन्न तरह के पकवान भी बनाए गए। समाजबंधुओं के यहां परिचित दोस्त ईद की सिवइयां खाने के लिए एक-दूसरे के घर पर आए। शहर की मुस्लिम बस्तियों में ईद पर खासी रौनक नजर आई। घरों में झल्लरों से सजावट की गई थी। उधर, लोग एक-दूसरे को बधाई देने भी पहुंचे। सोशल मीडिया बधाई देने का बड़ा माध्यम बना। लोगों ने फोन पर मैसेज के माध्यम से भी ईद की बधाई दी। इसके अलावा शहर में कई जगह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली। जहां हिंदू भाइयों ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

https://youtu.be/ppq5T90mH34

Hindi News / Jaipur / Eid al-Fitr:-खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो