दिनभर दावत और बधाई का दौर
ईद की नमाज के बाद दिनभर बधाई और दावत का दौर चल रहा है। घरों में सिवइयां सहित विभिन्न तरह के पकवान भी बनाए गए। समाजबंधुओं के यहां परिचित दोस्त ईद की सिवइयां खाने के लिए एक-दूसरे के घर पर आए। शहर की मुस्लिम बस्तियों में ईद पर खासी रौनक नजर आई। घरों में झल्लरों से सजावट की गई थी। उधर, लोग एक-दूसरे को बधाई देने भी पहुंचे। सोशल मीडिया बधाई देने का बड़ा माध्यम बना। लोगों ने फोन पर मैसेज के माध्यम से भी ईद की बधाई दी। इसके अलावा शहर में कई जगह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली। जहां हिंदू भाइयों ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।