scriptRajasthan में जिंदा जल गया परिवार, बेटी को बचाते-बचाते पिता की भी मौत, पत्नी का आधा शरीर जला, सीरियस | Due to high voltage in Udaipur, fire broke out, Two burnt alive | Patrika News
जयपुर

Rajasthan में जिंदा जल गया परिवार, बेटी को बचाते-बचाते पिता की भी मौत, पत्नी का आधा शरीर जला, सीरियस

हादसा उदयपुर जिले के कोटडा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जयपुरApr 22, 2023 / 01:45 pm

JAYANT SHARMA

udaipur_news_photo_2023-04-22_13-43-27.jpg

father or daughter

जयपुर
उदयुपर में आज तड़के बड़ा हादसा हुआ है। हाईवोल्टेज आने के बाद घर में लगी आग को काबू करने के दौरान परिवार जिंदा जल गया। आग लगने से घर के सामान को बाहर निकालने के दौरान कपड़ों में आग लग गई और हादसा हो गया। गांव के लोगों ने बिजली विभाग केा इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है और अब बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
हादसा उदयपुर जिले के कोटडा थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने बताया कि कोटडा क्षेत्र के सडा गांव में एक घर मे अचानक हाई वोल्टेज आने से बिजली के उपकरण फंुंक गए। आग लगने से घर का और सामान जला। उसे काबू करने के लिए माता पिता और बच्ची ने कोशिश की। लेकिन पिता और बच्ची आग की लपटों में घिर गए, वे चीखते और चिल्लाते रहे बचाने के लिए लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।
उनकी जलने से मौत हो गई। उनको बचाने की कोशिश में पत्नी भी करीब तीस से चालीस फीसदी तक झुलस गई। उन्हें गुजरात रेफर किया गया है, हालत गंभीर बनी हुई है। उधर उदयपुर पुलिस ने कहा है कि इस पूरे मामले की बेहद गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार के अन्य लोग परिवार की महिला को बचाने के लिए उन्हें गुजरात ले गए हैं और वहां पर इलाज जारी है। महिला भी गंभीर रूप से झुलसी है। इस घटना के बाद काफी देर तक आसपास की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। बिजली विभाग तमाम लाइनें चैक कर रहा रहा है।
https://youtu.be/93nNcQ1vFWk

Hindi News / Jaipur / Rajasthan में जिंदा जल गया परिवार, बेटी को बचाते-बचाते पिता की भी मौत, पत्नी का आधा शरीर जला, सीरियस

ट्रेंडिंग वीडियो