scriptसरकारी नौकरी से मोहभंग ! राजस्थान के इतिहास में शायद पहली प्रतियोगी परीक्षा, जिसमें 72 फीसदी अभ्यर्थी हुए अनुपस्थित | Disillusionment with government jobs! Perhaps the first competitive exam in the history of Rajasthan in which 70 percent of the candidates were absent | Patrika News
जयपुर

सरकारी नौकरी से मोहभंग ! राजस्थान के इतिहास में शायद पहली प्रतियोगी परीक्षा, जिसमें 72 फीसदी अभ्यर्थी हुए अनुपस्थित

competitive exams : ताज्जुब तो इस बात का रहा कि इस परीक्षा में 72 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। राजस्थान के इतिहास में शायद यह पहली प्रतियोगी परीक्षा होगी, जिसमें इतनी अधिक संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।

जयपुरOct 05, 2024 / 02:27 pm

rajesh dixit

जयपुर। एक तरफ जहां सरकारी नौकरी के प्रति लोगों की चाहत जबरदस्त तरीके से देखने को मिलती हैं, वहीं राजस्थान की एक प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षार्थियों को रूझान बहुत ही कम नजर आया। ताज्जुब तो इस बात का रहा कि इस परीक्षा में 72 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। राजस्थान के इतिहास में शायद यह पहली प्रतियोगी परीक्षा होगी, जिसमें इतनी अधिक संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पांच अक्टूबर को स्टेनोग्राफर / निजी सहायक ग्रेड सैकण्ड संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। ये परीक्षा पांच अक्टूबर को दो चरणों में आयोजित की जा रही है। पहले चरण की परीक्षा सुबह नौ बजे शुरू हुई । इस पहले चरण की परीक्षा में 28.09 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई है।
exam
बोर्ड अध्यक्ष ने भी जताई चिंता
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बहुत कम उपस्थिति को लेकर बेहद चिंता प्रकट की है। उन्होंने पोस्ट किया कि, स्टेनो एंड पीए परीक्षा आज पहली पारी की उपस्थिति काफी निराशाजनक रही, सिर्फ 28.09 प्रतिशत। आज हम एक चौथाई सेंटर्स से भी काम चला सकते थे। एक बार फिर से अपील, आप फॉर्म तभी भरो, जब आप आश्वस्त हो की परीक्षा में बैठोगे ही। विचार न हो तो न भरो।

Hindi News / Jaipur / सरकारी नौकरी से मोहभंग ! राजस्थान के इतिहास में शायद पहली प्रतियोगी परीक्षा, जिसमें 72 फीसदी अभ्यर्थी हुए अनुपस्थित

ट्रेंडिंग वीडियो