scriptराजस्थान के जिस जिले में नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा थप्पड़, जानें वहां के पुलिस कप्तान कौन? | Naresh Meena slapped SDM in Tonk district of Rajasthan, know who is the police captain there | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के जिस जिले में नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा थप्पड़, जानें वहां के पुलिस कप्तान कौन?

Rajasthan News: राजस्थान का टोंक जिला इन दिनों थप्पड़ कांड के कारण सुर्खियों में है। आइए जानते है इस जिले का पुलिस अधीक्षक कौन है और वो कहां के रहने वाले है?

जयपुरNov 21, 2024 / 12:15 pm

Anil Prajapat

Tonk SP IPS Vikas Sangwan
जयपुर। देवली-उनियारा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने के मामले पर बवाल मचा हुआ है। एक ओर आरएएस लॉबी लामबंद होकर राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग पर कर रही है। वहीं, दूसरी ओर समर्थक नरेश मीणा की रिहाई की मांग पर अड़े हुए है। लेकिन, क्या आपको पता है कि राजस्थान के जिस जिले में एसडीएम को थप्पड़ मारा गया, वहां के पुलिस कप्तान कौन हैं?
राजस्थान के टोंक जिले के एसपी विकास सांगवान है। ये वही आईपीएस अधिकारी है, जिन्हें जैसलमेर से हनुमानगढ़ तबादला होने पर पुलिसकर्मियों ने अनूठे अंदाज में विदाई थी। विकास सांगवान को दूल्हे की तरह साफा पहनाकर गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर बिठाया था। उस वक्त इस अनूठी विदाई की खूब चर्चा हुई थी।

IPS Vikas Sangwan Profile story: कौन हैं टोंक के पुलिस अधीक्षक?

विकास सांगवान हरियाणा के रहने वाले है और यूपीएससी 2018 बैंच के आईपीएस अधिकारी है। उनका एसपी के रूप में पहला कार्यकाल जैसलमेर रहा। इसके बाद वो हनुमानगढ़ में पुलिस अधीक्षक रहे। वर्तमान में वे टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक है। दो महीने पहले ही विकास सांगवान को टोंक का एसपी बनाया गया है। टोंक जिले में उनके कार्यकाल के दौरान पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी प्रदेशभर में चर्चा हो रही है। बता दें कि विकास सांगवान एसओजी जयपुर एसपी, एएसपी अजमेर पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
 
यह भी पढ़ें

क्या राजस्थान में लागू होगा एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट? सीएम भजनलाल से मिले RAS अफसर

Naresh Meena Slap Case: वोटिंग के दिन सामने आया था थप्पड़ कांड

बता दें कि देवली-उनियारा सीट पर वोटिंग वाले दिन समरावता गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। धरने पर बैठे ग्रामीणों के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना आए और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे हुए थे। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा के आदेश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया मौके पर पहुंचे थे। लेकिन, वहां मामला इतना बढ़ा की निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। जिस पर पुलिस ने दूसरे दिन नरेश मीणा को गिरफ्तार किया। हालांकि, मीणा की गिरफ्तारी के बाद से ही बवाल मचा हुआ है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के जिस जिले में नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा थप्पड़, जानें वहां के पुलिस कप्तान कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो