राजस्थान के टोंक जिले के एसपी विकास सांगवान है। ये वही आईपीएस अधिकारी है, जिन्हें जैसलमेर से हनुमानगढ़ तबादला होने पर पुलिसकर्मियों ने अनूठे अंदाज में विदाई थी। विकास सांगवान को दूल्हे की तरह साफा पहनाकर गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर बिठाया था। उस वक्त इस अनूठी विदाई की खूब चर्चा हुई थी।
IPS Vikas Sangwan Profile story: कौन हैं टोंक के पुलिस अधीक्षक?
विकास सांगवान हरियाणा के रहने वाले है और यूपीएससी 2018 बैंच के आईपीएस अधिकारी है। उनका एसपी के रूप में पहला कार्यकाल जैसलमेर रहा। इसके बाद वो हनुमानगढ़ में पुलिस अधीक्षक रहे। वर्तमान में वे टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक है। दो महीने पहले ही विकास सांगवान को टोंक का एसपी बनाया गया है। टोंक जिले में उनके कार्यकाल के दौरान पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी प्रदेशभर में चर्चा हो रही है। बता दें कि विकास सांगवान एसओजी जयपुर एसपी, एएसपी अजमेर पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। Naresh Meena Slap Case: वोटिंग के दिन सामने आया था थप्पड़ कांड
बता दें कि देवली-उनियारा सीट पर वोटिंग वाले दिन समरावता गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। धरने पर बैठे ग्रामीणों के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना आए और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे हुए थे। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा के आदेश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया मौके पर पहुंचे थे। लेकिन, वहां मामला इतना बढ़ा की निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। जिस पर पुलिस ने दूसरे दिन नरेश मीणा को गिरफ्तार किया। हालांकि, मीणा की गिरफ्तारी के बाद से ही बवाल मचा हुआ है।