फैक्ट फाइल: बीसलपुर बांध परियोजना
-बांध का 1985 में हुआ था शिलान्यास-1987 में बांध का शुरू हुआ निर्माण
-1996 में बांध बनकर तैयार
-832 करोड़ रुपए आई लागत
जल भराव क्षमता
-315.50 आरएल मीटर कुल जल भराव क्षमता-38.708 टीएमसी पानी का होता है भराव
Bisalpur Good News : राजस्थान में मानसून मेहरबान… बीसलपुर बांध में आया इतना पानी की जयपुरवासियों की टेंशन दूर
अब तक छह बार बांध ओवरफ्लो
-2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले-2006 में दूसरी बार छलका बांध
-2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
-2016 में भी बांध के खुले गेट
-2019 में भी बांध के खुले गेट
-2022 में भी बांध के खोले गेट
बांध एक नजर में
-बीसलपुर डेम में कुल 18 गेट हैं जो 15गुना 14 मीटर साइज के बनाए गए हैं।-बांध की लंबाई 576 मीटर व समुद्रतल से उंचाई 322.50 मीटर है।
-बांध का जलभराव क्षेत्र 25 किमी है जिसमें से कुल 21 हजार 30 हैक्टेयर भूमि जलमग्न रहती है।
-बीसलपुर बांध से टोंक जिले में सिंचाई के लिए दायीं व बायीं दो मुख्य नहरों का निर्माण वर्ष 2004 में पूर्ण हुआ था।
-दायीं नहर की लंबाई 51 व बायीं नहर की लंबाई 18.65 किमी है। जिनसे टोंक जिले की 81 हजार 800 हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है।
-दायीं मुख्य नहर से 69 हजार 393 हैक्टेयर व बायीं से 12 हजार 407 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई कार्य होता है।
-अभी बांध का गेज 314.60 आरएल मीटर है जिसमें 32.360 टीएमसी पानी स्टोरेज है जो कुल जलभराव का क्षमता का 83.62 फीसदी है।