गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार को अचानक दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना था। शुक्रवार देर शाम को जारी हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को जयपुर से अजमेर जाकर वापस जयपुर लौट आना था। लेकिन शनिवार सुबह संशोधित कार्यक्रम जारी करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री जयपुर से अजमेर और फिर अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के जयपुर वापसी कब होगी ये शनिवार सुबह तक भी तय नहीं है।
राहुल गांधी से मिलेंगे अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे में दूसरे दिन भी बने रहने का एक अन्य कारण भी सामने आया है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को मध्य दिल्ली के 12 तुगलक लेन के अपने सरकारी आवास को खाली करने जा रहे हैं। वे अपने आवास की चाबी लोकसभा हाउसिंग पैनल को सौंप सकते हैं। इसी पैनल ने उन्हें सरकारी आवास को 23 अप्रैल तक खाली करने की समय सीमा दी थी। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं, जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हैं। ऐसे में उनकी राहुल गांधी से मुलाक़ात आज हो सकती है।– सचिन पायलट प्रकरण
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कुछ दिन पहले अपनी ही कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामले में जांच की मांग उठा रहे पायलट कुछ दिन पहले ही दिल्ली जाकर शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात कर चुके हैं। वे अपनी नाराज़गी की जानकारी और मांगें आलाकमान तक पहुंचा चुके हैं।
वहीं पायलट प्रकरण पर सीएम गहलोत भी प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के मार्फ़त अपनी बात आलाकमान तक पहुंचा चुके हैं। यही वजह है कि सीएम गहलोत के इस ताज़ा दिल्ली दौरे को इस प्रकरण पर पनपे गतिरोध को ख़त्म करने से जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Sachin Pilot प्रकरण की गर्माहट, अब सीएम Ashok Gehlot को लेकर आ गई ये बड़ी खबर
– रामप्रसाद सुसाइड प्रकरण
सचिन पायलट प्रकरण के गरमाई खींचतान के बीच राजधानी जयपुर में रामप्रसाद मीणा सुसाइड प्रकरण काफी गरमा गया। दरअसल, इस प्रकरण में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर संगीन आरोपों के चलते सरकार चौतरफा घिर गई। भाजपा, रालोपा, आप पार्टी सहित तमाम विरोधी दल इस घटना को मुद्दा बनाए हुए हैं। राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक मंत्री के इस्तीफे की पुरज़ोर मांग उठाई जा रही है। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को इस गरमाए प्रकरण से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan के ग्रामीणों के लिए स्पेशल ‘सरकारी’ स्कीम, 2 लाख तक ब्याज मुक्त लोन, पढ़ें काम की खबर
– फीडबैक रिपोर्ट ने नतीजों पर मंथन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों ही प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कांग्रेस की फीडबैक बैठकें ली हैं। जयपुर में हुई इन बैठकों में पार्टी के हर विधायक से वन-टू-वन संवाद किया गया है। इनमें विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र का ग्राउंड फीडबैक देते हुए कई सुझाव भी दिए हैं। ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि इन तमाम फ़ीडबैक रिपोर्ट्स पर चर्चा करने और आगामी रोडमैप तैयार करने के सिलसिले में भी मुख्यमंत्री आलाकमान से बातचीत कर सकते हैं।