जयपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण के लिए 500 नवीन मोबाइल यूनिट्स के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन मोबाइल यूनिट्स को अभय कमांड सेंटर (डायल 100/डायल 112) से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक यूनिट में एक हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल होंगे। इन यूनिट्स के गठन के लिए 500 वाहन सर्विस मॉडल पर लिया जाना प्रस्तावित है।इनके संचालन पर वर्ष 2023-24 में लगभग 60 करोड़ रूपए खर्च होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में पुलिस मोबाइल यूनिट्स के गठन की घोषणा की थी। इस निर्णय से पुलिस की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ेगी तथा आमजन की समस्याओं के निराकरण में सुगमता होगी। इसी तरह राज्य के विभिन्न कारागृहों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए 2.36 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस राशि से प्रदेश के विभिन्न कारागृहों के लिए 6 मिनीबस व 10 एम्बुलेंस की खरीद की जाएंगी। इस स्वीकृति से दौसा जिले के केन्द्रीय कारागृह श्यालावास, जिला कारागृह धौलपुर, हनुमानगढ़, बूंदी, सीकर तथा भीलवाड़ा में 26 या 32 सीटर मिनी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी ।