scriptएक दिन में 30 हजार से ज्यादा शादियों का गवाह बनेगा राजस्थान | Akshay Tritiya Special Saava Boom In Marriage In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

एक दिन में 30 हजार से ज्यादा शादियों का गवाह बनेगा राजस्थान

वैशाख शुक्ल तृतीया पर शनिवार को आखातीज मनाई जाएगी। अबूझ सावा होने से प्रदेशभर में शादियों की धूम रहेगी। विवाह आयोजनों से जुड़े लोगों की मानें तो प्रदेश में 25 से 30 हजार से अधिक शादियां होगी।

जयपुरApr 22, 2023 / 12:33 pm

Umesh Sharma

एक दिन में 30 हजार से ज्यादा शादियों का गवाह बनेगा राजस्थान

एक दिन में 30 हजार से ज्यादा शादियों का गवाह बनेगा राजस्थान

जयपुर। वैशाख शुक्ल तृतीया पर शनिवार को आखातीज मनाई जाएगी। अबूझ सावा होने से प्रदेशभर में शादियों की धूम रहेगी। विवाह आयोजनों से जुड़े लोगों की मानें तो प्रदेश में 25 से 30 हजार से अधिक शादियां होगी। जयपुर जिले में 4000 से अधिक शादियां होगी, वहीं कई समाजों के सामूहिक विवाह भी होंगे। शाम होते ही शहर की सड़कों पर बैंडबाजा और बारात नजर आएगी। वही विवाह स्थलों भी घरातियों और बारातियों से आबाद रहेंगे। इस दौरान शाम के वक्त शहर में जाम की स्थिति बन सकती है। इस बार सामूहिक से ज्यादा एकल विवाह होंगे। ऐसे में शहर के ज्यादातर विवाह स्थल बुक हैं।

बाल विवाह का बहिष्कार

आखातीज पर बाल विवाह भी होते हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के विवाह का चलन है। ऐसे में जयपुर के टैंट डीलर्स ने हर बार की तरह तय किया है कि बाल-विवाह पर कहीं भी टैंट नहीं लगाया जाएगा। लड़के व लड़की का आयु प्रमाण पत्र लेकर ही टैंट लगाए जा रहे है। बाल विवाह का हम भी बहिष्कार करते है।


यह भी पढ़ें
-

किस करवट बैठेगा एससी-एसटी वोटबैंक, भाजपा ने जमाई नजरें



https://youtu.be/owwSG4h_x5s

 

यहां होंगे सामूहिक विवाह

माली सैनी समाज विकास समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलन आमेर की पीली की तलाई स्थित स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 13 जोड़ों के फेरे होंगे। गौड़ ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन महावीर मार्ग सी-स्कीम स्थित गार्डन में हो रहा है। शाम को तोरण एवं वरमाला की रस्म के बाद दुल्हन की विदाई होगी। रैगर समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से रैगर समाज का सामूहिक विवाह चांदपोल बाजार नींदड़ रावजी का रास्ता स्थित रैगर बस्ती में हो रहा है। इसमें पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सुबह स्टेशन रोड स्थित गंगा माता मंदिर से दुल्हों की सामूहिक निकासी निकाली। फेरों की रस्म और आशीर्वाद समारोह के बाद शाम को विदाई होगी। नव दंपतियों को कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, बालिका शिक्षा की शपथ दिलाई जाएगी।

Hindi News / Jaipur / एक दिन में 30 हजार से ज्यादा शादियों का गवाह बनेगा राजस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो