वहीं हवाई अड्डे पर लगे टैग थ्री सिस्टम को लेकर प्रशासन के दावे भी खोखले साबित हो रहे है। टैग थ्री सिस्टम कम दृश्यता के बावजूद पायलट विमान को उतार या उड़ा सकते हैं। सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पर करीब 2 दर्जन से अधिक फ्लाइट अपने समय से लेट हुई। इनमेें इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट सहित कई विमान समय से 4 से 5 घंटे की देरी से रवाना हुए। मुंबई, हैदराबाद समेत कुछ स्थानों पर जाने वाले यात्री विमान में बैठे रहे। इसके अलावा दो बेंगलुरू, एक कोलकाता और एक हैदराबाद के विमान को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। जिससे करीब एक हजार से अधिक यात्री परेशान हुए। उन्हें जयपुर में मौसम साफ होने के बाद जयपुर लाया गया।
साढ़े चार घंटे देरी से पहुंंची जयपुर एक्सप्रेस इधर कोहरे से रेल यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित है। सोमवार को जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों यात्री भीषण ठंड में घंटों रेलगाडिय़ों का इंतजार करते नजर आए। गाड़ी संख्या 19716 जयपुर एक्सप्रेस चाढ़े चार घंटे देरी से जयपुर पहुंची। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 51973 मथुरा-जयपुर पैसेंजर 2 घंटा 40 मिनट, गाड़ी संख्या 22988 दयोदय एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, गाड़ी संख्ख्खया 14321 आला हजरत एक्सप्रेस 2 घंटे 19 मिनट की देरी से जयपुर पहुंची।