पायलट के निर्देश
चालक दल की सदस्य ने शिकायत में कहा, कैप्टन ने निर्देश दिए कि कॉकपिट लिविंग रूम की तरह आरामदायक होना चाहिए। ड्रिंक और स्नैक्स कॉकपिट में ही लाने के लिए कहा गया। मैंने कहा कि मैं कॉकपिट में शराब सर्व करने में सहज नहीं हूं। इस पर पायलट नाराज हो गया और मेरे साथ नौकरों की तरह व्यवहार करने लगा।
अब जांच-पड़ताल
शिकायत के मुताबिक, महिला मित्र ने कॉकपिट में एक घंटे से ज्यादा समय बिताया। दोनों पायलट इस महिला के साथ इमिग्रेशन एरिया तक गए। डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि हम इस मामले में तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।