scriptराजस्थान की 46 वर्षीय संतोष खुद जिंदगी हार गई लेकिन तीन को दे गई जीवनदान | 46-year-old Santosh from Rajasthan lost her life but gave life to three people | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की 46 वर्षीय संतोष खुद जिंदगी हार गई लेकिन तीन को दे गई जीवनदान

SMS Hospital : सवाई मानसिंह अस्पताल में झुंझुनूं निवासी 46 वर्षीय संतोष देवी जिंदगी की जंग हार गई, लेकिन दुनिया को अलविदा करते हुए वह तीन लोगों को जीवनदान दे गई।

जयपुरAug 14, 2024 / 09:56 am

Supriya Rani

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में झुंझुनूं निवासी 46 वर्षीय संतोष देवी जिंदगी की जंग हार गई, लेकिन दुनिया को अलविदा करते हुए वह तीन लोगों को जीवनदान दे गई। उनकी दोनों किडनी एसएमएस अस्पताल में अलग-अलग मरीज को प्रत्यारोपित की गई, जबकि लिवर को महात्मा गांधी अस्पताल में एक मरीज को प्रत्यारोपित किया गया। जिसे ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया था।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, संतोष सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे शुक्रवार शाम को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। संतोष को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनके परिजन से अंगदान के लिए बात की गई। अंगों के आवंटन के लिए सोटो से संपर्क किया। उनकी किडनी व लिवर प्रत्यारोपित किए गए। दुर्घटना के कारण उनका हृदय ठीक से काम नहीं कर रहा था, इसलिए हृदय का दान करना डॉक्टरों ने उचित नहीं समझा।
rajasthan news
इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक अग्रवाल, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, आरयूएचएस के वीसी डॉ. धनंजय अग्रवाल, आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह, डॉ. मनीष अग्रवाल समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की 46 वर्षीय संतोष खुद जिंदगी हार गई लेकिन तीन को दे गई जीवनदान

ट्रेंडिंग वीडियो