Sports Academy : मप्र में अंतरराष्ट्रीय आर्चरी एकेडमी, एरिना बनकर तैयार
तीरंदाजों को यहां प्रशिक्षण के साथ आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही रानीताल में क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन में चल रही एकेडमी यहां शिट हो जाएगी। इसी के बगल में सिंथेटिक ट्रैक भी तैयार हो गया।
Sports Academy :राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी के मुकाबलों के लिए रॉबर्टसन लेक (गोकलपुर तालाब) के किनारे अंतरराष्ट्रीय आर्चरी एरिना बनकर तैयार है। इसमें मप्र आर्चरी एकेडमी का संचालन होगा। तीरंदाजों को यहां प्रशिक्षण के साथ आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही रानीताल में क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन में चल रही एकेडमी यहां शिट हो जाएगी। इसी के बगल में सिंथेटिक ट्रैक भी तैयार हो गया।
Sports Academy : राबर्ट्सन लेक के किनारे निर्माण, मप्र आर्चरी एकेडमी का होगा संचालन
यह प्रदेश और देश की एकलौती आर्चरी फील्ड है जो इतने आकार एवं सुविधाओं के साथ बनाई गई है। 19 करोड़ वाली एकेडमी के भवनों को मप्र पुलिस हाउसिंग कारपारेशन ने तैयार किया है। हॉस्टल ओर प्रशासनिक भवन के साथ ही फील्ड तैयार हो गई है। छोटे-मोटे कामों के पूरा होने के बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा। जिस स्थान पर यह दोनों इमारतें बनी हैं, वह प्राकृतिक रूप से आकर्षक है। इमारतों की डिजाइन भी अलग है। इसके बगल में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक और दर्शक दीर्घा भी बनाई गई है।
Sports Academy : 70 मीटर की स्टैंडर्ड आर्चरी फील्ड
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे बनी इस एकेडमी के लिए 70 मीटर की आर्चरी फील्ड बनाई गई है। इसमें रिकर्व और कपाउंड आर्चरी का अभ्यास कराया जाएगा। राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए यह उपयुक्त है। ऐसे में जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट होने की सभावनाएं बन रही हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के टीम इंडिया का सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन हो सकेगा। आने वाले समय में नाइट प्रैक्टिस फेसिलिटी की योजना भी बनाई जा रही है।
Sports Academy : हॉस्टल में 48 खिलाड़ियों की जगह
मप्र आर्चरी एकेडमी में हॉस्टल स्कीम के तहत 48 खिलाड़ियों को रखने का प्रावधान है। इसमें 24 पुरुष तो इतनी ही महिला खिलाड़ियों के लिए सीट हैं। हालांकि, वर्तमान में यह सीट भी पूरी नहीं भरी हैं। इसी प्रकार डे बोर्डिंग स्कीम में अलग से खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था की गई है।
Sports Academy : यह सुविधा भी मिलेगी
इस भवन में जिमनेजियम, फिजियोथैरेपी कक्ष, योग हॉल, चेजिंग रूम, धनुष और तीर रखने के लिए कपाउंड, स्टीम बाथ का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार फील्ड के पास प्रशासनिक भवन के पहली मंजिल पर वीआइपी गैलरी बनाई गई है। इसमें बैठकर लोग मुकाबलों को देख सकेंगे। डिस्प्ले बोर्ड के अलावा मुकाबलों के लिए एलइडी स्क्रीन के लिए जगह तय की गई है।
Sports Academy : आर्चरी फील्ड और हॉस्टल
मप्र आर्चरी एकेडमी के लिए भवन और आर्चरी फील्ड बनकर तैयार हो चुकी है। अब कुछ काम रह गए हैं। उन्हें पूरा करते ही इसे हेंड ओवर कर दिया जाएगा।
गौतम बैनर्जी, आर्किटेक्ट, मप्र पुलिस हाउसिंग कारपो.
आर्चरी एकेडमी प्रदेश और देश के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं रहेंगी। इनका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा।
रिचपाल सिंह, मुय कोच, मप्र आर्चरी एकेडमी
Hindi News / Jabalpur / Sports Academy : मप्र में अंतरराष्ट्रीय आर्चरी एकेडमी, एरिना बनकर तैयार