Cyber Fraud : मध्य प्रदेश में साइबर ठगी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक नया मामला जबलपुर(Jabalpur) से सामने आया है, जहां ठगों ने एक सैलून कर्मचारी को अपना शिकार बनाया। ठगों ने भोपाल पुलिस(Bhopal Police) बनकर युवक को कॉल किया और आपराधिक गतिविधियों में फंसे होने का आरोप लगाकर हजारों रुपए ठग लिए।
शुक्रवार को जबलपुर(Cyber Fraud) के सैलून कर्मी पवन कुमार को सुबह करीब 11 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आता है। कॉल पर मौजूद अनजान शख्स ने खुद को भोपाल पुलिस बताया। शख्स ने पवन को कहा कि पोर्न वीडियो देखने के कारण क्राइम ब्रांच में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। फोन पर मौजूद ये शख्स पवन को घरवालों को मामले की सारी जानकारी देने की धमकी देता है। पुलिस कार्रवाई को खत्म करने के बदले पैसों की डिमांड करता है। ये सब सुनकर पवन डर जाता है और ठगों के झांसे में आकर उनके भेजे गए स्कैनर पर पैसे ट्रांसफर कर देता है।
ऐसे हुआ खुलासा…
ठगों(Cyber Fraud) ने कुछ घंटों के अंदर पवन से लगभग 16 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित को अपने साथ हुए ठगी का पता तब चला जब सैलून मालिक राजेश ने उसे परेशान देखा। दरअसल शुक्रवार को जब सैलून का संचालक वहां पंहुचा तो उसने देखा की पवन काफी परेशान है और कोई काम नहीं कर रहा है। उसने पवन से उसकी परेशानी का कारण पूछा तो वो रोने लगा और राजेश को सारी जानकारी दी।
पवन की बात सुनकर राजेश समझ चुका था कि ये साइबर ठगी(Cyber Fraud) का शिकार हुआ है। इसके बाद उसने पवन को तत्काल जबलपुर रेंज के डीआईजी तुषारकांत के पास ले जाकर मामले की सारी जानकारी दी। इसी दौरान ठगों ने एक बार फिर पवन को कॉल किया। लेकिन इस बार पवन ने नहीं बल्कि डीआईजी ने फोन उठाया। ठगों की बात सुनकर डीआईजी ने कहा कि पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हो और इस समय पुलिस की निगरानी में हो। डीआईजी की बात सुनकर ठगों ने फोन काट दिया।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही ठगों(Cyber Fraud) ने जिन-जिन खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं पुलिस उनकी जांच कर रही है।
Hindi News / Jabalpur / ‘हैलो, भोपाल पुलिस से बोल रहा हूं, तुम अश्लील वीडियो देखते हो..’ ठगों ने ऐसे उड़ाए पैसे