पूरा मामला कुछ इस तरह है कि जबलपुर के सिहोरा का रहने वाला एक मुस्लिम युवक इंदौर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और इंदौर की रहने वाली हिंदू युवती भी उसी कंपनी में काम करती थी। यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे। दोनों ने शादी का फैसला लिया। प्रेमी जोड़े ने लीगल मैरिज के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया जिसके बाद ये मामला सामने आया था। तेलंगाना के हिंदू नेता और विधायक टीराजा ने भी इस विवाह को रोकने की अपील की।
पति को प्रेमिका के साथ पकड़ने पहुंची पत्नी तो दोनों ने मिलकर कर दी पिटाई
विधायक टी राजा की अपील के बाद सिहोरा में हिंदू वादी संगठनों ने 22 अक्टूबर मंगलवार को सिहोरा बंद का आह्वान किया था। सुबह से ही सिहोरा पूरी तरह से बंद है। इसी बीच युवती का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो कह रही है कि- मैं अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हूं। उसने परिजनों और हिंदूवादी संगठनों को चेतावनी दी है कि- मुझे कुछ हुआ या मैंने कुछ कर लिया तो परिजन और विरोध करने वाले लोग ही जिम्मेदार होंगे। मुझे और मेरे साथी को जबरन परेशान कर दबाव बनाया जा रहा है।
‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा
प्रेमी युगल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की थी जिस पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद बाकी सभी वकीलों को अदालत से बाहर कर दिया गया और केवल युवक-युवती और दो वकीलों के साथ पुलिस की मौजूदगी में सुनवाई हुई।