scriptएक शादी ऐसी भी…बंद हुआ पूरा बाजार, मचा बवाल | Inter Religion Marriage Muslim Boy Hindu Girl Marriage Hindu Sangathan Protest Sihora market Closed | Patrika News
जबलपुर

एक शादी ऐसी भी…बंद हुआ पूरा बाजार, मचा बवाल

Inter Religion Marriage: जबलपुर के लड़के और इंदौर की लड़की की शादी को लेकर मचे बवाल के बीच लड़की ने जारी किया वीडियो, बोली- वो सब रहेंगे जिम्मेदार…।

जबलपुरOct 22, 2024 / 04:22 pm

Shailendra Sharma

jabalpur
Inter Religion Marriage: इंदौर की हिंदू लड़की और जबलपुर के सिहोरा के मुस्लिम लड़के की शादी का मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है। हिंदू संगठनों ने एक तरफ जहां इसका विरोध करते हुए मंगलवार को सिहोरा शहर को पूरी तरह से बंद करा दिया तो वहीं दूसरी तरफ शादी करने वाली युवती ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर असुरक्षित महसूस किए जाने की बात कही है। इस सब के साथ ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में युवक-युवती दोनों के वकीलों और केवल पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सुनवाई हुई।
देखें वीडियो-


पूरा मामला कुछ इस तरह है कि जबलपुर के सिहोरा का रहने वाला एक मुस्लिम युवक इंदौर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और इंदौर की रहने वाली हिंदू युवती भी उसी कंपनी में काम करती थी। यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे। दोनों ने शादी का फैसला लिया। प्रेमी जोड़े ने लीगल मैरिज के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया जिसके बाद ये मामला सामने आया था। तेलंगाना के हिंदू नेता और विधायक टीराजा ने भी इस विवाह को रोकने की अपील की।

यह भी पढ़ें

पति को प्रेमिका के साथ पकड़ने पहुंची पत्नी तो दोनों ने मिलकर कर दी पिटाई

Inter Religion Marriage jabalpur


विधायक टी राजा की अपील के बाद सिहोरा में हिंदू वादी संगठनों ने 22 अक्टूबर मंगलवार को सिहोरा बंद का आह्वान किया था। सुबह से ही सिहोरा पूरी तरह से बंद है। इसी बीच युवती का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो कह रही है कि- मैं अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हूं। उसने परिजनों और हिंदूवादी संगठनों को चेतावनी दी है कि- मुझे कुछ हुआ या मैंने कुछ कर लिया तो परिजन और विरोध करने वाले लोग ही जिम्मेदार होंगे। मुझे और मेरे साथी को जबरन परेशान कर दबाव बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा



प्रेमी युगल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की थी जिस पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद बाकी सभी वकीलों को अदालत से बाहर कर दिया गया और केवल युवक-युवती और दो वकीलों के साथ पुलिस की मौजूदगी में सुनवाई हुई।

Hindi News / Jabalpur / एक शादी ऐसी भी…बंद हुआ पूरा बाजार, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो