Electricity company : बिजली उपभोक्ता को अस्थाई व स्थाई मीटर कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय सिक्योरिटी राशि बिजली कम्पनी के दफ्तर में जमा करनी पड़ती है। कई के आवेदन निरस्त होने के बावजूद ये राशि कम्पनी के ही खाते में हैं। अब बिजली कम्पनी ऐसे उपभोक्ताओं को रुपए वापस करेगी। जानकारी के अनुसार सिटी सर्किल को साढ़े पांच सौ उपभोक्ताओं को 51 लाख रुपए लौटाने हैं। यह पूरी कवायद अगले 15 दिन में होगी। उपभोक्ता अधिकारियों से मिलकर आवश्यक जानकारियां देकर अपनी राशि प्राप्त कर सकते हैं।
कंपनी द्वारा नए कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है। 10 किलोवॉट तक के कनेक्शन के लिए आवेदन पर बिना सर्वे ऑटोमैटिक डिमांड नोट जनरेट हो जाता है। उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन में गलत जानकारी देने के कारण राशि अटक जाती है।
Electricity company : अकाउंट नम्बर में गड़बड़ी
कनेक्शन लेते वक्त कई उपभोक्ताओं द्वारा बैंक अकाउंट की जानकारी या तो भरी नहीं जाती या फिर वह गलत हो जाती है। ऐसे में बिजली कम्पनी को उनकी जमा राशि लौटाने में परेशानी होती है। उपभोक्ताओं से फोन लगाकर उनके अकाउंट की जानकारी ली जा रही है। पिछले दस दिन में अस्थाई कनेक्शन में एक हजार सात सौ 83 उपभोक्ताओं में से चार सौ 27 एवं एनएससी में 147 में से 38 मामलों की जानकारी जुटायी जा चुकी है। टीसी कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को 45 लाख 71 हजार व कनेक्शन निरस्त कराने वाले 146 उपभोक्ताओं को छह लाख 12 हजार रुपए की राशि लौटाई जाएगी।
Electricity company : कम्पनी के खाते में जमा उपभोक्ताओं की राशि लौटाने की कार्रवाई की जा रही है। अगले 15 दिनों में शत प्रतिशत उपभोक्ताओ की यह राशि वापस की जाएगी। अस्थायी कनेक्शन की राशि के अलावा अन्य मदों में यह राशि जमा है।
संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल
Hindi News / Jabalpur / Electricity company : बिजली कंपनी लौटा रही उपभोक्ताओं के 51 लाख रुपए, चला रही विशेष अभियान