scriptJabalpur Municipal corporation : 40 करोड़ की वसूली और 8 साल से अधिकारी खेल रहे ‘समझाइश-समझाइश’ | Jabalpur Municipal corporation latest news in hindi | Patrika News
जबलपुर

Jabalpur Municipal corporation : 40 करोड़ की वसूली और 8 साल से अधिकारी खेल रहे ‘समझाइश-समझाइश’

Jabalpur Municipal corporation: मालवीय चौक के नया बाजार के दुकानदारों से 40 करोड़ रुपए का कम्पाउंडिंग शुल्क वसूलने के लिए नगर निगम का अमला शुक्रवार को जेसीबी लेकर पहुंचा।

जबलपुरJan 04, 2025 / 11:52 am

Lalit kostha

Jabalpur Municipal corporation

Jabalpur Municipal corporation

Jabalpur Municipal corporation : मालवीय चौक के नया बाजार के दुकानदारों से 40 करोड़ रुपए का कम्पाउंडिंग शुल्क वसूलने के लिए नगर निगम का अमला शुक्रवार को जेसीबी लेकर पहुंचा। ‘तामझाम’ देखकर लगा बहुत बड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, अमला दो दुकानों का अतिरिक्त निर्माण ही तोड़ पाया। साथ में तीन दुकानें सील की गईं। कार्रवाई देखकर दो दुकानदारों ने 5-5 लाख रुपए का चेक जमा किया। बकाया जल्द जमा करने का निर्देश देकर अमला वापस लौट गया।
Jabalpur Municipal corporation

Jabalpur Municipal corporation : नगर निगम में 8 साल से समझाइश-समझाइश का खेल

नगर निगम के बाजार विभाग को अपने स्वामित्व के नया बाजार में 65 दुकानदारों से अतिरिक्त निर्माण पर कम्पाउंडिंग शुल्क की वसूली करनी है। आठ साल से इन दुकानदारों से पूरी राशि नहीं वसूली जा सकी है। इसलिए अभी तक एक बार भी प्रीमियम की राशि जमा नहीं करने वाले दो दुकानदारों के अतिरिक्त निर्माण को तोड़ा गया। कार्रवाई शुरू होते ही सभी व्यापारी एकत्रित हो गए। वे अमले का का विरोध कर रहे थे।

Jabalpur Municipal corporation : मालवीय चौक के नया बाजार में नहीं वसूली जा सकी पूरी राशि, तीन दुकानें सील

अपर आयुक्त एवं भवन शाखा के प्रभारी अधिकारी वीएन बाजपेयी ने बताया कि जो दुकानदार बकाया जमा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाजपेयी का कहना था कि दुकान संख्या 1 से 65 तक के सभी दुकानदारों को अतिरिक्त निर्माण का नियमितिकरण कर राशि जमा करने के लिए बार-बार नोटिस दिया गया। मौखिक रूप से भी उनको समझाया गया। दुकानदार राशि जमा नहीं कर रहे हैं।
Jabalpur Municipal corporation

Jabalpur Municipal corporation : शटर पर लगाया ताला

बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने उन दुकानदारों पर कार्रवाई की, जिन्होंने राशि जमा नहीं की। उन्होंने बताया कि दुकान संख्या 1 लोकनारायण शर्मा, दुकान संख्या 32 गुलशनराय माखन एवं दुकान संख्या 33 प्रमोद पटेरिया की तरफ से राशि जमा नहीं करने पर दुकानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई। दुकान संख्या 3 के संचालक पुरुषोत्तम साहू एवं दुकान संख्या 8/1 के संचालक चिरोंजीलाल रजक की दुकान का अतिरिक्त निर्माण तोड़ा गया। दुकान छह चतुर्भुज पांडे एवं 9 के शीला शर्मा की तरफ से राशि जमा करने जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई स्थगित की गई।
Jabalpur Municipal corporation

Jabalpur Municipal corporation : कुछ लोगों ने नाममात्र की राशि दी

अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को प्रीमियम राशि जमा करने के लिए कहा है। जिन दुकानदारों ने 1-2 लाख रूपए ही जमा किए हैं, उनकी दुकानें हटाने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। निगम प्रशासन की तरफ से कहा गया कि सभी दुकानदार अतिरिक्त निर्माण स्वयं हटा लें। इस मौके पर सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर मौजूद थे।

Hindi News / Jabalpur / Jabalpur Municipal corporation : 40 करोड़ की वसूली और 8 साल से अधिकारी खेल रहे ‘समझाइश-समझाइश’

ट्रेंडिंग वीडियो