scriptजिले में टीबी मरीजों को मिलेगी उपचार के लिए नगद राशि… | TB patients in the district will get cash for treatment ... | Patrika News
इटारसी

जिले में टीबी मरीजों को मिलेगी उपचार के लिए नगद राशि…

-1 अप्रैल से लागू होगी योजना

इटारसीMar 18, 2018 / 09:38 pm

Rahul Saran

itarsi, health department, TB DIESEASE,cash payment system

itarsi, health department, TB DIESEASE,cash payment system

राहुल शरण, इटारसी। होशंगाबाद जिले में हर साल करीब ढाई हजार टीबी मरीज सामने आते हैं। इन मरीजों को टीबी होने का एक बड़ा कारण शरीर को पोषण आहार नहीं मिलने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होना है। टीबी के मरीजों की इस कमी को चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग ने अब उन्हें नगद राशि देने का मन भी बनाया है ताकि वे दवा के साथ हर माह उचित पोषण आहार भी ले सकें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हो। अभी टीबी मरीजों को डॉट पद्धित से दवा दी जाती है मगर उपचार पूरा होने तक उन्हें किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं दी जाती है जिससे वे दवा तो ले लेते हैं मगर अच्छा पोषण आहार नहीं ले पाते हैं जबकि इसके उलट जो आशा कार्यकर्ता उन्हें चिन्हित कराकर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाती हैं उन्हें जरुर शासन प्रोत्साहन राशि देता है।
५०० रुपए प्रतिमाह भुगतान
स्वास्थ्य विभाग की मंशा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने की है। इसी तारतम्य में केंद्र सरकार ने यह योजना चालू की है। इस योजना के तहत टीबी के मरीज को प्रतिमाह 500 रुपए भुगतान होगा। यह भुगतान उसके नामांकन के बाद से जब तक उसका ट्रीटमेंट चलेगा तब तक किया जाएगा। यह राशि मरीज के खाते में ही जाएगी ताकि उसका उपयोग वह अच्छा उपचार और पोषण आहार लेने में कर सके।
1 अप्रैल 2018 से मिलेगा लाभ
टीबी के मरीजों को नगद राशि भुगतान की यह योजना शहरी क्षेत्र में 1 अप्रैल 2018 से लागू होगी। 1 अप्रैल 2018 से सामने आने वाले नए टीबी मरीजों को इस राशि का भुगतान करने के आदेश हैं। इसके अलावा आदिवासी ब्लॉक में यह राशि 1 जनवरी 2016 के बाद से सामने आए टीबी मरीजों को दी जाना है। इस आदेश के लिहाज से केसला ब्लॉक में यह योजना 1 जनवरी 2016 से लागू मानी जाएगी।
टीबी मरीज की ट्रीटमेंट अवधि
कैटेगरी 1 का मरीज- ६ माह उपचार अवधि
कैटेगरी 2 का मरीज- 8 माह उपचार अवधि
एमडीआर मरीज- 24 से 27 माह उपचार अवधि
एक नजर में मरीजों के आंकड़े
होशंगाबाद जिले में टीबी मरीजों का आंकड़ा- करीब 2400 प्रतिवर्ष
इटारसी शहर में टीबी मरीजों का आंकड़ा- करीब 3५० प्रतिवर्ष
आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि
कैटेगरी 1 का मरीज के लिए- १००० रुपए
कैटेगरी 2 का मरीज-१५०० रुपए
एमडीआर मरीज- 5000 रुपए
लाभ होगा
टीबी मरीजों को एक अप्रैल से नगद राशि का प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। आदिवासी ब्लॉक में 1 जनवरी 2016 से इसे लागू माना जाएगा। मरीजों को जो राशि मिलेगी उससे अच्छा पोषण आहार लेकर टीबी से लड़ सकेंगे।
डॉ संजय पुरोहित, जिला क्षय अधिकारी होशंगाबाद
—————

Hindi News / Itarsi / जिले में टीबी मरीजों को मिलेगी उपचार के लिए नगद राशि…

ट्रेंडिंग वीडियो