09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 8, 17, 21, 25 जनवरी एवं 8, 15, 19, 26 फरवरी को वलसाड से सुबह 08.40 बजे प्रस्थान कर, रात्रि 22.55 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 18 बजे दानापुर पहुंचेगी। 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 9, 18, 22, 26 जनवरी एवं 9, 16, 20, 27 फरवरी को रात्रि 23.30 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन रात्रि 20.50 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09.30 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें:
खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी 09021 वापी-गया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 9, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी एवं 7, 14, 18, 22 फरवरी को वापी स्टेशन से सुबह 08.20 बजे प्रस्थान कर, रात्रि 22.55 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 19 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। 09022 गया-वापी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी 2025 एवं 8, 15, 19, 23 फरवरी 2025 को रात्रि 22.00 बजे गया स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन रात्रि 20.50 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.00 बजे वापी स्टेशन पहुंचेगी।