script1 जनवरी से 8 ट्रेनें का हॉल्ट बढ़ा, भोपाल रेल मंडल ने जारी किया शेड्यूल | Indian Railway: Halt of 8 trains increased, Bhopal Railway Division released the schedule | Patrika News
भोपाल

1 जनवरी से 8 ट्रेनें का हॉल्ट बढ़ा, भोपाल रेल मंडल ने जारी किया शेड्यूल

Indian Railway: इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों के हॉल्ट टाइम को दोगुना तक बढ़ा दिया गया है।

भोपालJan 01, 2025 / 08:55 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: एक जनवरी से भोपाल रेल मंडल अर्तंगत चलने वाली कई ट्रेनों के हॉल्ट टाइम को दोगुना तक बढ़ा दिया गया है। रेलवे के अनुसार गुना और बीना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली 6 ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम को 5 से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है।
इसके अलावा बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें अब पांच की जगह 10 मिनट रूकेंगी। नई व्यवस्था एक जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी। उधना-प्रयागराज कुंभ मेलाट्रेन को भोपाल से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, विदिशा एवं बीना स्टेशन पर रुकेगी। उधना-प्रयागराज ट्रेन 31 दिसंबर को संत हिरदाराम नगर में शाम 7.10 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


इन ट्रेनों का बढ़ाया टाइम

गाड़ी संख्या-14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव बढ़ा है।
गाड़ी संख्या-14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।

गाड़ी संख्या- 22468 गांधी नगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट होगा।
गाड़ी संख्या- 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट हो जाएगा।

गाड़ी संख्या- 19306 कामाया-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया है।
गाड़ी संख्या- 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया है।

गाड़ी संख्या- 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
गाड़ी संख्या- 12627 बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन पर ठहराव 10 मिनट रहेगा।

कुंभ मेला विशेष ट्रेन इटारसी स्टेशन पर रुकेगी

गाड़ी संख्या 09009 वलसाड़-प्रयागराज कुंभ मेला एक तरफा विशेष ट्रेन इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। गाड़ी संया 09009 वलसाड-प्रयागराज विशेष ट्रेन 1 जनवरी को वलसाड़ से सुबह 8.40 बजे चलकर इटारसी स्टेशन में रात 10.55 बजे और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 2 जनवरी को प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News / Bhopal / 1 जनवरी से 8 ट्रेनें का हॉल्ट बढ़ा, भोपाल रेल मंडल ने जारी किया शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो