ओवरब्रिज पर सजी फुलवारी
हाईवे पर दोनों ओर एलईडी लाइट लगाने के साथ ही सौंदर्यीकरण संबंधी कामकाज भी होंगे। इसके लिए हाईवे पर उपलब्ध जगह के हिसाब से गार्डन सहित अन्य इंतजाम भी होंगे। हाल ही में ओवरब्रिज पर रोटरी तैयार कर उसमें पौधरोपण किया गया। इस रोटरी में अब फुलवारी भी सज गई है। ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम अतिक्रमण पर भी हो कार्रवाई
नपा हाईवे पर लाइटिंग सहित सौंदर्यीकरण के अन्य कामों पर लाखों खर्च कर रही है। हालांकि हाईवे किनारे हुए अतिक्रमण पर भी प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए। कई जगह व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया है। हाईवे के साइड सोल्डर में भी वाहन खड़े रहते हैं।
ओवब्रिज पर पहले लगाए रिलेक्टर समय के साथ हो गए खराब
लगभग 6 साल पहले यातायात पुलिस ने ओवरब्रिज के छोर से दोनों ओर लगभग 2-2 किमी के दायरे रिलेक्टर लगाए थे। पीवीसी के रिलेक्टरों से रात के समय आवागमन करने वाले लोगों को सुविधा मिलती थी। हालांकि समय के साथ ये सुविभा भी खराब हो गई है। अब नपा की नई व्यवस्था से वाहन चालकों को मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ की राशि मिली है। इस राशि से खेड़ा से सीपीई तक हाईवे पर एलईडी लाइट लगाई जा रहीं हैं।- पंकज चौरे, नपाध्यक्ष, इटारसी