script23 जनवरी से ट्रेनों में नहीं होगी ‘पार्सल बुकिंग’, ये है कारण | Railway parcel booking in trains from January 23, this is the reason | Patrika News
इटारसी

23 जनवरी से ट्रेनों में नहीं होगी ‘पार्सल बुकिंग’, ये है कारण

Railway parcel booking: 23 जनवरी से किसी भी प्रकार से कोई पार्सल बुकिंग नहीं की जाएगी।

इटारसीJan 17, 2025 / 05:36 pm

Astha Awasthi

Railway parcel booking

Railway parcel booking

Railway parcel booking: दिल्ली से इटारसी आने-जाने वाले पार्सलों की बुकिंग पर चार दिनों तक रोक लगाई गई है। दरअसल दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा बंदोबस्त को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली समेत आसपास के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में की जाने वाली पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी गई है।
रोक चार दिन के लिए रहेगी। भोपाल रेल मंडल के इटारसी सहित अन्य स्टेशनों से 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली से आने-जाने वाले किसी भी प्रकार से कोई पार्सल बुकिंग नहीं की जाएगी। पार्सल की लोडिंग व अनलोडिंग भी बंद रहेगी।
भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। इस कारण 23 से 26 जनवरी तक पार्सल से संबंधित सभी गतिविधियों, जिसमें लीज्ड एसएलआर की हैंडलिंग शामिल है, पर रोक लगाई है। व्यवसायी राहुल चेलानी ने बताया कि हमने भी इसी वजह से पहले ही माल बुक कर दिया है। जिससे इस परेशानी से बचा जा सके।

इन स्टेशनों के लिए बंद रहेगी बुकिंग

इटारसी रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, दिल्ली सराय रोहिल्ला, पटेल नगर समेत दिल्ली क्षेत्र में आने वाले अन्य स्टेशनों के लिए पार्सल की बुकिंग बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


आवक और जावक लेनदेन पर पूर्णत: रोक

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर, सुरक्षा कारणों से दिल्ली क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर पार्सल ट्रैफिक (लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी सहित) के आवक और जावक लेनदेन पर पूर्णत: रोक लगाई गई है। इस अवधि में पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पैकिंग गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी। यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।

रेलवे ने 8 ट्रेनें अस्थायी रूप से की रद्द

उत्तर रेलवे ने जमूतवी स्टेशन के पुनर्विकास और यार्ड कनेक्शन के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 8 प्रमुख ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया है। जिससे कई महत्वपूर्ण मार्गों पर यात्री सेवाएं प्रभावित होंगी। नांदेड-जमू तवी एक्सप्रेस 21 और 28 फरवरी को, जबकि वापसी में 23 फरवरी और 2 मार्च को रद्द रहेगी।
पुणे-जमूतवी रूट पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा, जहां 17 फरवरी से 4 मार्च तक जाने वाली और 19 फरवरी से 6 मार्च तक वापसी की कुल 16-16 ट्रिपें रद्द की गई हैं। डॉ. अबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन 1 से 5 मार्च तक और वापसी में 3 से 7 मार्च तक की 5 ट्रिपें रद्द रहेंगी। तिरुपति-जमू तवी रूट पर जनवरी और फरवरी के दौरान दोनों दिशाओं में 7-7 ट्रिपें रद्द की गई हैं।

Hindi News / Itarsi / 23 जनवरी से ट्रेनों में नहीं होगी ‘पार्सल बुकिंग’, ये है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो