scriptDebt Free होने के साथ ही दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बने Mukesh Ambani, जानें Net Worth | mukesh ambani becomes eleventh richest person know net worth | Patrika News
उद्योग जगत

Debt Free होने के साथ ही दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बने Mukesh Ambani, जानें Net Worth

-मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति ( 11th Richest Person Mukesh Ambani ) बन गए।-रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Reliance Industries Limited ) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री अब पूरी तरह से कर्जमुक्त ( Debt Free ) हो चुकी है। -मुकेश अंबानी की रियल टाइम नेटवर्थ ( Mukesh Ambani Net Worth ) के बाद पहली बार 60 बिलियन डॉलर के पार हुई है।
 

Jun 19, 2020 / 05:05 pm

Naveen

mukesh ambani becomes eleventh richest person know net worth

Debt Free होने के साथ ही दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बने Mukesh Ambani, जानिए Net Worth

नई दिल्ली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Reliance Industries Limited ) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री अब पूरी तरह से कर्जमुक्त ( Debt Free ) हो चुकी है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति ( 11th Richest Person Mukesh Ambani ) बन गए।

mukesh_ambani_04.jpg

मुकेश अंबानी की रियल टाइम नेटवर्थ ( Mukesh Ambani Net Worth ) के बाद पहली बार 60 बिलियन डॉलर के पार हुई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ( Bloomberg Billionaires Index ) के अनुसार मुकेश अंबानी की शुद्ध संपत्ति $ 60.3 बिलियन ( 4.58 लाख करोड़ रुपये ) हुई है।

Reliance ने दिखाई पॉवर, 58 दिनों 1 लाख 68 हजार करोड़ जुटाकर कंपनी को बनाया कर्जमुक्त

mukesh_ambani_03.jpg

RIL के शेयर की कीमत 1,788.60 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच जाने के साथ ही मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक दिन में $ 1.16 बिलियन की वृद्धि हुई है। यह पिछली क्लोजिंग 1655 रुपए की तुलना में करीब 8% ज्यादा है।

Amanico Ortega को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने स्पेनिश फैशन रिटेल चेन जारा के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष अमानसियो ओर्टेगा को पीछे छोड़ दिया। Amancio Ortega की नेट वर्थ अब $ 59 बिलियन है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्च 2021 के लक्ष्य से पहले कर्ज मुक्त बन गई है।

mukesh_ambani_02.jpg

कहां-कहां से आया पैसा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसने 58 दिनों में 1,68,818 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। मार्च 2020 तक कंपनी पर 161,035 करोड़ रुपये का कर्ज था। उसे डिजिटल सर्विस जियो की तरफ से 1,15,693.95 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसके अलावा राइट्स इश्यू के माध्यम से 53,124.20 करोड़ रुपये जुटाए।

mukesh_ambani_01.jpg

कंपनी ने इसके लिए कई विदेशी कंपनियों के साथ डील की है, जिसमें इंटरनेट दिग्गज फेसबुक ( Facebook ) भी शामिल है। मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैंने 31 मार्च, 2021 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को कर्जमुक्त करने का शेयरधारकों के साथ किया गया अपना वादा वक्त से पहले पूरा कर लिया है।’ उन्होंने 12 अगस्त 2019 को कंपनी की 42वें वार्षिक साधारण सभा में इसके लिए जो डेडलाइन तय की थी, उससे 9 महीने पहले ही कंपनी कर्जमुक्त हो गई।

Hindi News / Business / Industry / Debt Free होने के साथ ही दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बने Mukesh Ambani, जानें Net Worth

ट्रेंडिंग वीडियो