scriptShare Market Today: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार | Share Market Today starts flat Sensex Nifty are trading in the red | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज, 27 नवंबर को, सपाट शुरुआत देखने को मिली है। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 61.70 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 79,942.36 पर और निफ्टी 12.60 अंक या 0.05% की गिरावट के साथ 24,181.90 पर ट्रेड कर रहा है।आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईNov 27, 2024 / 11:07 am

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) में आज, 27 नवंबर को, सपाट शुरुआत देखने को मिली है। प्री-ओपनिंग सत्र में Sensex 116.97 अंक (0.15%) की तेजी के साथ 80,121.03 पर और Nifty 10.30 अंक (0.043%) की बढ़त के साथ 24,204.80 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, बाजार (Share Market Today) खुलते ही यह बढ़त लंबे समय तक टिक नहीं सकी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में आ गए।
ये भी पढ़े:- PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी के बाद क्या बेकार हो गया आपका मौजूदा पैन कार्ड? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

शुरुआती कारोबार में बाजार की स्थिति (Share Market Today)

शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 61.70 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 79,942.36 पर और निफ्टी 12.60 अंक या 0.05% की गिरावट के साथ 24,181.90 पर ट्रेड कर रहा है। यह गिरावट बाजार (Share Market Today) की कमजोरी को दर्शाती है और निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

बीते दिन का प्रदर्शन

बीते दिन भी बाजार (Share Market Today) ने कमजोर प्रदर्शन किया था। सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13% गिरकर 80,004 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 27.40 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 24,194.50 पर बंद हुआ। लगातार दो दिनों से बाजार (Share Market Today) में गिरावट का रुख बना हुआ है, जो वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों और घरेलू स्तर पर निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है।

किन कारकों का है बाजार पर असर?

अंतरास्ट्रीय संकेत: अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में मिलेजुले रुझान और चीन की आर्थिक स्थिति पर निवेशकों की चिंता का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है।
कच्चे तेल की कीमत: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणाओं को प्रभावित किया है, जिससे बाजार पर दबाव देखा जा रहा है।
डॉलर-रुपया: डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी ने भी बाजार के रुझान को कमजोर किया है।
फेडरल रिजर्व और आरबीआई नीतियां: ब्याज दरों से जुड़ी नीतियों पर अनिश्चितता ने निवेशकों को सतर्क बना दिया है।

सेक्टोरल प्रदर्शन

आज के सत्र में बैंकिंग और आईटी शेयरों (Share Market Today) में दबाव देखा जा रहा है, जबकि फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर्स में हल्की खरीदारी का समर्थन मिला है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:- LIC की धमाकेदार स्कीम, सिर्फ 45 रुपए रोज बचाकर बनाएं 25 लाख का फंड, जानें पूरी डिटेल्स

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

शेयर बाजार (Share Market Today) विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा स्थिति में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए। किसी भी निवेश से पहले व्यापक रिसर्च करें और दीर्घकालिक नजरिए के साथ निवेश करें। शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग के लिए बाजार में जोखिम बढ़ सकता है, इसलिए इस समय सावधानी बरतना बेहतर होगा।
Disclaimer: यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे निवेश से पहले विशेषज्ञों से सलाह लें। मार्केट की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं, इसलिए निर्णय लेते समय सतर्क रहें।

Hindi News / Business / Share Market Today: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

ट्रेंडिंग वीडियो