scriptEssar Group के को-फाउंडर Shashi Ruia का निधन, पढ़ाई के लिए विदेश जाना छोड़ शुरू किया कारोबार, 35 देशों में फैलाया साम्राज्य | Patrika News
राष्ट्रीय

Essar Group के को-फाउंडर Shashi Ruia का निधन, पढ़ाई के लिए विदेश जाना छोड़ शुरू किया कारोबार, 35 देशों में फैलाया साम्राज्य

Shashi Ruia Died: Essar Group के को फाउंडर Shashi Ruia का 81 साल की उम्र में सोमवार की देर रात निधन हो गया। अमेरिका से लौटने के बाद करीब एक महीने से उनका इलाज चल रहा था। शशि रुइया ने बिजनेस की दुनिया में कैसे बढ़ाया अपना कद, क्या है उनकी नेटवर्थ, सबकुछ यहां पढ़िए।

मुंबईNov 27, 2024 / 11:22 am

स्वतंत्र मिश्र

Shashi Ruia

Shashi Ruia

Shashi Ruia Died : कड़ी मेहनत, दूरदृष्टि और मजबूत इरादों के लिए पहचाने जाने वाले भारत के प्रमुख उद्योगपति एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया (81) का सोमवार देर रात मुंबई में निधन (Essar Group Co-founder died in Mumbai) हो गया। वह काफी समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। एक महीने पहले वह अमरीका से लौटे थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार शाम वर्ली श्मशान घाट पर वह पंचतत्व में विलीन हो गए।

दोनों भाइयों के नाम पर रखा कंपनी का नाम Essar

पिता नंद किशोर रुइया साठ दशक की शुरुआत में युवा बेटे शशि रुइया (Shashi Ruia) को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहते थे लेकिन शशि ने इसके बजाय कारोबार शुरू करने को प्राथमिकता दी। पिता के मार्गदर्शन में शशि रुइया ने 1965 में भाई रवि रुइया (Shashi Ruia Brother Ravi Ruia) के साथ मिलकर छोटी-सी कंस्ट्रक्शन कंपनी के रूप में एस्सार ग्रुप की बुनियाद रखी। ‘एस्सार’ नाम दोनों भाइयों के नाम के पहले अक्षर के आधार पर रखा गया। समय के साथ ग्रुप के साम्राज्य का विस्तार होता गया। आज इसका कारोबार 35 देशों में फैला हुआ है।

Essar Group का इन क्षेत्रों में है दबदबा

शशि रुइया ने भारत के कॉर्पोरेट परिदृश्य को अलग ढंग से परिभाषित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में एस्सार ग्रुप (Essar Group) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान के साथ उभरा। ग्रुप ने कंस्ट्रक्शन के अलावा स्टील, तेल रिफाइनिंग, टेलीकॉम, बिजली, ट्रांसपोर्टेशन समेत कई क्षेत्रों में कारोबार का विस्तार किया। शशि रुइया ने भाई रवि रुइया (Ravi Ruia) ने साथ मिलकर देश की कुछ सबसे बड़ी परियोजनाओं की स्थापना की। इनमें 90 के दशक में जामनगर में स्थापित सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी शामिल है। एस्सार ग्रुप का राजस्व करीब 40 अरब डॉलर है।

Shashi Ruia प्रोजेक्ट निगरानी के लिए ट्रेन से करते थे सफर

शशि रुइया Shashi Ruia ग्रुप के हर बड़े प्रोजेक्ट की खुद निगरानी करते थे। गुजरात के सूरत के पास जब हजीरा प्रोजेक्ट आकार ले रहा था, वह मुंबई से ट्रेन में चार घंटे का सफर कर सूरत पहुंचते थे। समूह के पुराने लोग शशि रुइया को विनम्र और व्यावहारिक इंसान के रूप में याद करते हैं। वह अक्सर समूह में युवा लोगों को सलाह देते थे। फोब्र्स ने 2021 में शशि रुइया और रवि रुइया की नेटवर्थ करीब 2.2 अरब डॉलर बताई थी।

PM Modi ने जताया शोक

शशि रुइया (Shashi Ruia) के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘शशिकांत रुइया जी उद्योग जगत की महान हस्ती थे। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति कमिटमेंट ने भारत का बिजनेस परिदृश्य बदल दिया। वह हमेशा विचारों से भरे रहते थे। हमेशा चर्चा करते थे कि अपने देश को कैसे बेहतर बना सकते हैं।’

यह भी पढ़ेंNavjot Singh Sidhu ने नीम-हल्दी से कैंसर ठीक होने के बयान पर लिया यूटर्न, पत्नी के इलाज के लिए डॉक्टरों को बताया भगवान

Hindi News / National News / Essar Group के को-फाउंडर Shashi Ruia का निधन, पढ़ाई के लिए विदेश जाना छोड़ शुरू किया कारोबार, 35 देशों में फैलाया साम्राज्य

ट्रेंडिंग वीडियो