2026 तक बन जाएंगे दुनिया के पहले Trillionaire-
जेफ की इस कमाई को देखते हुए कंसल्टेंसी फर्म Comparisun की एक स्टडी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। Comparisun ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड मोस्ट वैल्यूड कंपनीज और फोर्ब्स लिस्ट में शामिल 25 सबसे अमीर व्यक्ति के आधार पर यह स्टडी रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए इन लोगों और कंपनियों की 5 साल की एवरेज ग्रोथ के हिसाब से ये आकलन किया गया है। जिसके मुताबिक जेफ की संपत्ति पिछले पांच साल में 34 फीसदी बढ़ी है। जेफ बेजोस अभी 143 बिलियन डॉलर यानी 14,300 करोड़ डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी उम्र 56 साल है। कंपनी का दावा है कि 2026 तक जेफ दुनिया के पहले Trillionaire बन जाएंगे।
लॉकडाउन में भी अमेजन ने की कमाई- दुनियाभर में लगे लॉकडाउन ( full lockdown ) का सबसे ज्यादा फायदा अमेजन ( AMAZON ) को हुआ है और होम डिलीवरी में अच्छी-खासी मांग बढ़ी है। जनवरी से लेकर मार्च तक कंपनी ने 75 बिलियन की बिक्री की है।