पढ़ें ये खास खबर- दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से पूछा ऐसा सवाल- तिलमिला उठी भाजपा, सीएम शिवराज बोले- ‘ये तालिबानी दिमाग है’
शहर में चर्चा का विषय बने दूल्हा-दुल्हन
बता दें कि, मूल रूप से देवास की महाकाल कॉलोनी के निवासी जितेंद्र मौर्य और काजल शादी के बंधन में बंधे हैं। नए जीवन की शुरुआत करने से पहले दोनों ही इंदौर के विश्वप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान नवविवाहित जोड़े ने फैसला लिया कि, वो अपने नए जीवन की शुरुआत वैक्सीनेशन के साथ करेंगे और इसी तरह लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने का भी प्रयास करेंगे। उन्होंने खजराना गणेश मंदिर परिसर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर भगवान गणेश के दरबार में वैक्सीन लगवाई। दूल्हा दुल्हन द्वारा वैक्सीनेशन कराने को देखकर प्रशासनिक अमला और खजराना मंदिर प्रबंधन बेहद खुश हुआ। प्रशासन की ओर से जहां उनके इस फैसले की तारीफ की गई, तो वहीं, खजराना मंदिर के पुजारी समेत अन्य पंडितों ने उनके विवाहित जीवन की शुभकामनाएं दी।
पढ़ें ये खास खबर- सरकारी स्कूल में अश्लील डांस : DJ की धुन पर थिरक रही ती युवती, सोशल डिस्टेंस भूली भीड़, वीडियो वायरल
लोगों से अपील
इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, नवविवाहित जोड़ा वैक्सीन लगवाने में नहीं हिचक रहा, तो अन्य कुछ लोग वैक्सीन नहीं लगवाने से क्यों डर रहे हैं। इधर, दुल्हन के साथ गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे दूल्हे जितेंद्र मौर्य ने लोगों से अपील की कि, सभी लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। जब हम नए जीवन मे प्रवेश के दौरान वैक्सिनेट हो सकते हैं, तो आप क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि, अपने और अपने परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिये जिन लोगों ने भी अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई, वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में