scriptएमपी में पुलिस के बड़े अफसर को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, देखें वीडियो | digital arrest Attempt Indore Additional DCP Rajesh Dandotia Fraud call came mobile | Patrika News
इंदौर

एमपी में पुलिस के बड़े अफसर को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, देखें वीडियो

DIGITAL ARREST: इंदौर एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के पास आया साइबर ठग का कॉल, कहा- दो घंटे में बंद हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट..।

इंदौरNov 24, 2024 / 06:04 pm

Shailendra Sharma

DIGITAL ARREST
DIGITAL ARREST: मध्यप्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला इंदौर का है लेकिन यहां शातिर साइबर ठग का दांव उलटा पड़ गया। दरअसल साइबर ठग ने पुलिस के एक बड़े अफसर को ही डिजिटल अरेस्ट करने के लिए कॉल लगा डाला। इंदौर एडीशनल एसीपी राजेश दंडोतिया के पास जब ठग का फोन आया तो वो दफ्तर में थे और वो समझ गए कि ये फ्रॉड है तो उन्होंने मीडिया को बुलाकर पूरी घटना का वीडियो बनवा लिया जिससे कि लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर ठगों से अवेयर करा सकें।
देखें वीडियो-

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया रविवार दोपहर को करीब 2 बजे अपने दफ्तर में बैठे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें सामने वाले ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से गलत तरीके से 1 लाख 11 हजार 930 रूपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। जिसकी FIR हुई है एफआईआर दर्ज की गई है और दो घंटे के अंदर आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। राजेश दंडोतिया ने बताया कि वो समझ गए थे कि ये डिजिटल अरेस्ट का मामला है इसलिए उन्होंने ठग से बातचीत जारी रखी और पूछा कि उन्हें क्या करना होगा। जिस पर सामने वाले ने कहा कि हम आपको थाने से कनेक्ट करा रहे हैं। फिर एक ठग ने पुलिसकर्मी बनकर बात करना शुरू की।

यह भी पढ़ें

देवर की शादी में डांस करने के बाद अचानक गायब हो गई भाभी



पुलिसकर्मी बनकर बात करने वाले ठग ने कहा कि आपके खिलाफ अंधेरी वेस्ट में एफआईआर हुई है। आप मुंबई कब आए थे जिस पर राजेश दंडोतिया ने कहा कि वो 10 साल से मुंबई गए ही नहीं है। इसके बाद सामने वाले ने कहा कि आपको 2 घंटे में मुंबई थाने आना होगा। राजेश दंडोतिया ने कहा कि मैं इंदौर रहता हूं 2 घंटे में आना संभव नहीं है तो उसने कहा कि वो अपने अफसर से बात कराता है। जैसे ही अफसर बने ठग ने वीडियो कॉल किया तो वर्दी में देख उसने पूछा कि आपके साथ ये कौन है तो राजेश दंडोतिया ने कहा कि मैं ही हूं मैं एक पुलिस अधिकारी हूं ये सुनते ही शातिर ठग ने कॉल काट दिया।

Hindi News / Indore / एमपी में पुलिस के बड़े अफसर को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो