scriptहार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी, 35 गेंदों पर बनाए नाबाद 74 रन, बड़ौदा की 5 विकेट से हुई जीत | Hardik Pandya scored unbeaten 74 runs on 35 balls in Syed Mushtaq Ali domestic T-20 cricket | Patrika News
इंदौर

हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी, 35 गेंदों पर बनाए नाबाद 74 रन, बड़ौदा की 5 विकेट से हुई जीत

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : गुजरात और बड़ौदा के बीच शनिवार को खेले गए डे-नाइट मैच में हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला और 35 गेंदों पर 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए।।

इंदौरNov 24, 2024 / 11:16 am

Avantika Pandey

Syed Mushtaq Ali Trophy
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : गुजरात और बड़ौदा के बीच शनिवार को खेले गए डे-नाइट मैच(Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 ) में बड़ौदा ने 3 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बड़ौदा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, गुजरात के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए। आर्य देसाई ने 52 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली(Gujarat vs Baroda Domestic T-20)। कप्तान अक्षर पटेल ने 43 और हेमंग पटेल ने 26 रन का योगदान दिया।
ये भी पढें – एक बार फिर उज्जैन की बेटी ने बढ़ाया मान, UPSC इंजीनियरिंग परीक्षा में चंद्रिका ने ऑल इंडिया में पाई 6वीं रैंक

बड़ौदा की ओर से अतीत सेठ ने 2, हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) और महेश पिठिया ने 1-1 विकेट लिया। विजयी स्कोर का पीछा करने उतरी बड़ौदा ने निनाद राठवा और नितेश पटेल के रूप में जल्दी ही अपना विकेट गंवा दिया। हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला और 35 गेंदों पर 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। गुजरात के लिए रवि विश्नोई ने 2 और चिंतन गजा, अरजानंद तेजस पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

उत्तराखंड 6 रन से जीता

दूसरे मैच(Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में उत्तराखंड ने कर्नाटक को 6 रन से हरा दिया। उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए। युवराज चौधरी ने सत्र का पहला शतक बनाया और 60 गेंदों में 11 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 123 रन बनाए। कर्नाटक के लिए वासुकी कौसिक, श्रेयस गोपाल ने 2 और मनोज भांडगे ने 1 विकेट लिया। कर्नाटक की टीम 19.5 ओवर में 20 9 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

सौराष्ट्र ने 54 रन से जीत दर्ज की

सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर(Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बनाए। विश्वराज जडेजा ने 37 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। सिक्किम की ओर से मोहम्मद सप्तुलिया ने 4 विकेट लिए। सिक्किम के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 103 रन बनाए और मैच 54 रन से हार गए।

तमिलनाडु ने 43 रन से जीत दर्ज की

तमिलनाडु ने त्रिपुरा के खिलाफ 43 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 234 रन बनाए। बाबा इंद्रजीत ने 39 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। त्रिपुरा की ओर से मणिशंकर ने 2 और अभिजीत सरकार ने 1 विकेट लिया। त्रिपुरा ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े, जिसमें श्रीदम पॉल ने 45, कप्तान श्रीनिवास शरथ ने 24, रजत डे ने 38, मणिशंकर मुरासिंह ने 37 रन बनाए।

Hindi News / Indore / हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी, 35 गेंदों पर बनाए नाबाद 74 रन, बड़ौदा की 5 विकेट से हुई जीत

ट्रेंडिंग वीडियो