बीच बाजार में देखा पति का ऐसा रूप कि बीवी का बिखर गया ‘संसार’, 4 साल पहले हुई थी शादी
बताया ये भी जा रहा है कि इंदौर-उज्जैन मेट्रो रैपिड रेल होगी इसलिए इसमें स्टेशनों की संख्या भी कम होगी और इंदौर व उज्जैन के अलावा बीच में केवल एक स्टेशन बन सकता है। रैपिड रेल का उद्देश्य ‘इंटर सिटी कनेक्टिविटी’ को बढ़ाना है।