सामग्री – हरा भरा टिक्की के लिए
1 कप आधी उबली हुई और कटी हुई पालक
1/2 कप उबले हुए हरे मटर
1 कप पकी हुई चना दाल
25 मिलीमीटर (1 इंच) अदरक का टुकड़ा
2 टी-स्पून कसा हुआ लहसुन
2 टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1/2 कप कसा हुआ लो फैट
पनीर 1 टी-स्पून चाट मसाला
1/4 टी-स्पून गरम मसाला
नमक स्वादअनुसार
गेहू के ब्रेड के क्रम्ब्स
1 टी-स्पून तेल, पकाने के लिए
अन्य समाग्री
1/2 कप कसा हुआ गाजर
1/2 कप प्याज के स्लाईस
चाट मसाला , स्वादअनुसार
4 रोटी
1 कप कटा हुआ लैट्यूस
1/2 रेसिपी पहाड़ी मेरीनेड विधि – हरा भरा टिक्की के लिए पालक, हरे मटर, चना दाल, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को मिलाकर मिक्सर में पीसकर, बिना पानी के प्रयोग के दरदरा पेस्ट बना लें। पेस्ट को बाउल में निकालकर, पनीर, चाट मसाला, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
मिश्रण को 8 बराबर भाग में बांटकर, प्रत्येक भाग के 50 मिलीलीटर (2 इंच) के अंडाकर चपटी टिक्की बना लें और ब्रेड क्रम्ब्स् में शभी तरफ से लपेट लें। नॉन-स्टिक तवा गरम करें और प्रत्येक टिक्की को मध्यम आंच पर 1/8 टी-स्पून तेल का प्रयोग कर सुनहरा होने तक पका लें। एक तरफ रख दें।
गाजर, प्याज के स्लाईस और चाट मसाला को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें। एक तरफ रख दें। रोटी को साफ सूखी जगह पर रखकर, 1/4 कप लैट्यूस को बीच में रखें। २ हरा भरा टिक्की रखकर, गाजर-प्याज के मिश्रण के 1/4 भाग को रखें।
अंत में, पहाड़ी मेरीनेड का 1/4 भाग फैलाएं और अच्छी तरह रोल कर बंद कर लें। बचे हुए सामग्री का प्रयोग कर ३ और रोल बनाऐं। प्रत्येक रोल पर टीशू पेपर लपेटकर तुरंत परोसें।
सुझाव- १ कप आधी उबली हुई पालकर के लिए, ५ कप कटी हुइ पालक को कम से कम पानी में ५ मिनट तक उबाल लें। सारा पानी छानकर जरूरत अनुसार प्रयोग करें। १ कप पकी हुई चना दाल के लिए, १/२ कप कच्ची चना दाल को रातभर पानी में भिगो दें। छानकर उपयुक्त पानी डालकर प्रैशर कुक कर लें। छानकर जरूरत अनुसार प्रयोग कर लें।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।