बस्तर के प्रागैतिहासिक काल के अब तक ज्ञात इतिहास में अब एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। इसमें यह पता चला है कि बस्तर में अब से 70 हजार साल पहले से मानव की एक सभ्यता विकसित हुई थी। केशकाल के पास की पहाड़ी में शैल चित्र मिले हैं। इनमें सामूहिक शिकार, परिवार व हथेली के चिन्ह साफ नजर आ रहे हैं।
•Apr 05, 2024 / 09:01 pm•
Ajay Shrivastav
इन उपकरण को कार्बन डेटिंग करने विभिन्न लैब भेजनें वाला है
Hindi News / बस्तर में 70 हजार साल पुरानी मानव सभ्यत के प्रमाण मिले