scriptआज से राशन दुकानों पर नहीं मिलेगा राशन, यह है कारण | Rashan shops will not get rashan from today | Patrika News
होशंगाबाद

आज से राशन दुकानों पर नहीं मिलेगा राशन, यह है कारण

नाराजगी: राशन दुकान के सेल्समेन, तुलावटियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

होशंगाबादNov 05, 2019 / 01:06 pm

poonam soni

आज से राशन दुकानों पर नहीं मिलेगा राशन, यह है कारण

आज से राशन दुकानों पर नहीं मिलेगा राशन, यह है कारण

होशंगाबाद. जिले की सभी राशन दुकानों में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी। राशन दुकान के सेल्समेनों और तुलावटियों ने मांगों को लेकर सोमवार को ज्ञापन दिया है। मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में सेल्समेनों और तुलावटियों ने खाद्यान्न वितरण पर मिलने वाला कमीशन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। उचित मूल्य राशन दुकान संचालक विक्रेता, तुलावटी संघ नर्मदापुरम के अध्यक्ष प्रकाश तिवारी व उपाध्यक्ष लोकेश दुबे ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी। इस दौरान राशन दुकानें नहीं खोली जाएंगी। उल्लेखनीय है कि हर महीने 1 से 21 तारीख तक दुकानों से राशन वितरण किया जाता है। एेसे में अनिश्चितकालीन हड़ताल से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ेगा।
ये है मुख्य मांगें
शासन द्वारा खाद्यान्न पर दिए जाने वाला कमीशन ७० रुपए से बढ़ाकर २०० रुपए क्विंटल किया जाए।
प्रबंधक, विक्रेता एवं तुलावटी का वेतन शासन स्तर पर दिया जाए।
राशन दुकान को प्रतिवर्ष क्षतिपूर्ति अनुदान राशि १५ हजार रुपए प्रतिवर्ष दिया जाए।
केंद्र सरकार के आदेशानुसार प्रति क्विंटल पर १ किलो शार्टेज स्वीकृत है, यह छूट दी जाए।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबद्ध समितियों के विक्रेता तुलावटी का वेतन भी शासन स्तर पर दिया जाए।
अनुविभग, जिला एवं प्रदेश स्तर पर होने वाली सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित बैठकों में प्रतिनिधित्व दिया जाए।
सोहागपुर में भी बंद रहेंगी दुकानें
सोहागपुर. आज से होशंगाबाद जिले की समस्त राशन दुकानें बंद रहेंगीं तथा राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को अनिश्चित समय तक राशन नहीं मिलेगा। क्योंकि जिले के समस्त राशन विक्रेता तथा तुलावट आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। जिसका सूचना पत्र सोहागपुर में विक्रेताओं के द्वारा सोमवार की शाम नायब तहसीलदार रेखा गुजरे तथा कनिष्ठ खाद्य अधिकारी एसएस व्यास को सौंपा गया है। इस दौरान नेमीचंद व्यास, रीतेश अग्रवाल, दिनेश पठारिया, काशीराम, मोहन सिंह ठाकुर, राजेश पुर्विया, लालजी पटेल, संजय रघुवंशी, संदीप रघुवंशी, चंद्रशेखर, खुशीलाल, कमल आरसे, पवन रघुवंशी, यशवंत पटेल, मनमोहन, उमेश कुमार, शैलेष साहू, अमित पटेल व अन्य विक्रेता उपस्थित थे।

Hindi News / Hoshangabad / आज से राशन दुकानों पर नहीं मिलेगा राशन, यह है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो