कड़ी सुरक्षा के बीच पॉवर हाउस 4 के सेड नंबर 6 में लगे इंटर लॉक, पेड लॉक और ताला तोड़कर टरबाइन के कीमती स्पेयर पार्ट्स चोरी हुए हैं। जिसमें स्पिेंडल, वाल्व, स्लिप, गनमेटल, बैरिंग, कॉपर बुश, साफ्ट समेत अन्य सामग्री शामिल है। इसमें से अधिकांश सामग्री पीतल और तांबे से निर्मित है। चोरी गए सामानों की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। इससे पहले भी प्लांट के संवेदनशील हिस्सो में चोरी हो चुकी है।
प्लांट की सुरक्षा में सेंध लगने की खबर लगते ही संबंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। छानबीन करने के पश्चात स्टोर से चोरी गई सामग्री का ब्यौरा तैयार कर पुलिस को लिखित शिकायत दी है। हालांकि चोरी की वारदात में सुरक्षा विभाग की गलती है। बिना मिलीभगत प्लांट के अंदर से चोरी होना संभव नहीं है। घटना के बाद शेड को सील कर दिया गया है।
शोभापुर कालोनी में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर रामकिशोर सोनी के निवास से नकदी समेत 1 लाख रुपए मूल्य के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना रात 12 से अलसुबह के बीच की है। दीपेश सोनी ने जानकारी दी कि वह बैतूल में था। छोटा भाई पॉवर हाउस में जॉब पर गया था। सूने घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर और कपड़े चोरी कर चोर फरार हो गए। चोरों ने स्कूटी भी घर से बाहर निकाल ली थी। रोड तक गए भी। लेकिन पेट्रोल खत्म होने पर छोड़कर भाग खड़े हुए। शनिवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की है।
इनका कहना –
4 नंबर प्लांट के 6 नंबर शेड में रखे टरबाइन के स्पेयर पार्ट्स चोरी हुए हैं। इस मामले में लिखित शिकायत डीई स्टोर द्वारा पुलिस में दी गई है। व्हीसी टेलर, पीआरओ, सतपुड़ा, सारनी।