दूसरे प्रयास में मिली सफलता कहते हैं सच्ची मेहनत और लगन से किया काम सफल होता है, ऐसा ही अभिषेक के साथ भी हुआ, वे पहली बार मात्र 22 नंबर के कारण चूक गए थे, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 167 वीं रैंक हासिल की है।
इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट अंहिसा ने यूपीएससी में हासिल की 53 वीं रैंक इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली जबलपुर शहर की बेटी अंहिसा ने अब यूपीएससी में 53 वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों तक शहरवासियों को काफी गर्व है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता को दिया है, उनका कहना है कि मां चाहती थी मैं यूपीएससी में सफलता हासिल करूं, इसलिए मैंने विशेष रूप से ध्यान दिया।
पहले आई थी 164 वीं रैंक, अब आई 53 वीं रैंक अंहिसा ने पिछले साल भी यूपीएससी की एग्जाम दी थी, जिसमें उन्होंने 164 वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन उनका जज्बा कम नहीं हुआ, उन्होंने और अधिक तैयारी करते हुए फिर एग्जाम दी तो इस बार 53 वीं रैंक हासिल हुई है। वे फिलहाल सहायक आयकर आयुक्त के तहत नागपुर में प्रशिक्षण ले रही है। अंहिसा ने इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया था। साल 2015 से वे यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।