प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर किया पलटवार
गुरुवार को
अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर
भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पलटवार किया। प्रवेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा “बीते 11 साल से तो आपकी सरकार है तब बेरोजगार युवाओं की याद नहीं आई आपको, लेकिन तब आपको शीशमहल याद आया, शराब याद आई, भ्रष्टाचार याद आया। आपने 2015 में 18 लाख और 2020 में 8 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था मगर उस वादे की हकीकत सभी दिल्लीवासियों को पता है। जनता को रोज नए झूठ परोसना बंद करिये। जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है। AAP-दा की ठगी को बड़ी चोट करने जा रही है।”
अब जानिए अरविंद केजरीवाल ने क्या घोषणा की?
दिल्ली चुनाव 2025 के बीच गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने अपना एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा “मैं पूरी दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए घूम रहा हूं। गली-गली जा रहा हूं। लोगों से मिल रहा हूं। लोगों की जिंदगियों में जो परेशानी आती है। पिछले दस सालों में हम लोगों ने उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में और सड़कों के क्षेत्र में काफी काम किया, लेकिन एक चीज है तो मेरे दिल को बहुत पीड़ा पहुंचाती है। वो है कि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर घर बैठे हैं। रोजगार ढूंढ रहे हैं।” गलत संगत में पड़कर अपराधी बनते हैं युवा
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा “इनमें कुछ बच्चे गलत संगत में पड़ जाते हैं। जो अपराध के क्षेत्र में चले जाते हैं। उन्हें वापस लाना बहुत मुश्किल है। आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी से परिवार पीड़ित हैं। पिछले दस सालों में मैंने बहुत काम किया। शिक्षा, बिजली, पानी, मेट्रो, स्वास्थ्य, सीवर के सारे काम किए, लेकिन अब अगले पांच सालों में दिल्ली से बेरोज़गारी दूर करना हमारी टॉप प्रायोरिटी होगी। किस तरीके से दिल्ली के युवाओं को रोजगार दिया जाए। इसके लिए हमारी टीम काम कर रही है। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है।”
पंजाब में साढ़े तीन लाख युवाओं को रोजगार दिया
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा “कोरोना के वक्त सारे बाजार बंद हो गए थे। सबकी नौकरियां चली गईं। उस वक्त दिल्ली सरकार ने 12 लाख बच्चों को रोजगार का इंतजाम किया था। आज पंजाब में हमारी सरकार है। पंजाब में मात्र दो साल के अंदर हम 48 हजार से ज्यादा बच्चों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं और 3 लाख से ज्यादा बच्चों के लिए प्राइवेट में रोजगार का इंतजाम कर चुके हैं। हमें रोजगार देना आता है। हमारी नीयत भी साफ है। हमारे दिल में आपकी समस्या को लेकर पीड़ा है। इसपर हम काम करेंगे। मिलकर करेंगे। अकेले नहीं कर सकते। हमारी टीम भी अकेले नहीं कर सकती है। दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर जैसे हमने अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किए। वैसे ही मुझे उम्मीद है कि अगले पांच साल के अंदर दिल्ली से बेरोजगारी दूर कर देंगे।”