वहां के एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसे फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाए है। यदि जांच के दौरान कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो उसको कोरोना के समरूप 21 दिन के क्वारंटीन में रखा जाता है।
मीडिया प्रवक्ता से बात करते हुए एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा कि वे देश को एक और बार किसी भी महामारी की चपेट में नहीं आने देना चाहते हैं, इसलिए समय रहते ही एयरपोर्ट अधिकारी सभी नियमों का पालन शुरू कर रहे हैं।
कोविड-19 तरह 21 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कोविड-19 जैसी महामारी को रोकने के लिए उस वक्त 21 दिनों का क्वारंटीन नियम बनाया गया था। उनका मानना है कि हम नहीं चाहते है कि देश में कोरोना जैसी महामारी और आए इसलिए हम ने यह कदम उठाया है। इससे यह फायदा होगा कि इससे मरीज की आसानी से केस स्टडी की जा सकेंगी। इससे एमपॉक्स का खतरा भारत में कम रहेगा। केंद्र सरकार ने भारत के अन्य एयरपोर्ट पर भी हेल्थ एडवाइजरी जारी करते हुए राज्यों से अपने एयरपोर्ट्स पर निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है और कहा है कि मामलों को जज्द समझकर उनकी जांच की जाए।
एमपॉक्स क्या है What is Mpox
एमपॉक्स को मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता है। इस वारयस की सबसे पहले पुष्टि अफ्रीका में कि गई थी। इस समय इस वायरस ने कई देशों में अपने पांव पसार लिए है। इस वायरस से शरीर में फोडे टाइप में छोटे छोटे दोने होना शुरू हो जाते हैं। एमपॉक्स के लक्षण Symptoms of Mpox
- बुखार
- शरीर पर दाने निकलना
- लिम्फ नोड्स में सूजन
- सिरदर्द
- पीठ और मांसपेशियों में दर्द
- थकावट महसूस करना