scriptरोज बिस्किट खाने की आदत कर सकता है आप को बीमार जानें ज्यादा बिस्किट खाने के नुकसान | The habit of eating biscuits every day can make you ill | Patrika News
स्वास्थ्य

रोज बिस्किट खाने की आदत कर सकता है आप को बीमार जानें ज्यादा बिस्किट खाने के नुकसान

हम सब के घरों में सुबह की शुरुआत ही चाय और बिस्किट से होती है और ज्‍यादातर घरों में करीब-करीब रोजाना ही ब‍िस्‍क‍िट का सेवन होता है । कुछ लोग तो ब‍िस्‍क‍िट के ब‍िना चाय का सेवन करते ही नहीं है वहीं कुछ को खाली समय में ब‍िस्‍किट खाने का मन करता है। ब‍िस्‍किट का रोजाना सेवन करने से या इन्‍हें ज्‍यादा मात्रा में खाने से आपकी सेहत ब‍िगड़ सकती है।

Nov 25, 2021 / 12:42 pm

MD IMRAN AHMAD

The habit of eating biscuits every day can make you ill

The habit of eating biscuits every day can make you ill

नई दिल्ली : ब‍िस्‍क‍िट फैट शुगर आटा ग्‍लूटन आद‍ि से म‍िलकर बनता है और इन सामग्री का ज्‍यादा सेवन करने से शरीर में कैलोरीज़ बढ़ने के साथ ब्‍लड शुगर की समस्‍या कब्‍ज की समस्‍या आद‍ि हो सकती है। आज हम आपको ब‍िस्‍क‍िट से होने वाले शारीर‍िक समस्‍याओं के बारे में बताएंगे ।अगर आप रोजाना ब‍िस्‍किट खाते हैं तो आपको इनसे होने वाले नुकसान के बारे में एक बार जान लेना चाहि‍ए ।
बिस्किट से सेहत को होने वाले नुकसान

1. ब‍िस्‍क‍िट में मौजूद होता है ग्‍लूटन
कुछ लोगों को ग्‍लूटन से एलर्जी होती है उनके ल‍िए ब‍िस्‍क‍िट नुकसानदायक हो सकते हैं क्‍योंक‍ि कई प्रकार के ब‍िस्‍क‍िट में ग्‍लूटन मौजूद होता है। अगर आपको लग रहा है क‍ि ओट्स के ब‍िस्‍क‍िट या मल्‍टीग्रेन ब‍िस्‍क‍िट खाने से नुकसान नहीं होता तो ऐसा नहीं है क‍िसी भी तरह के ब‍िस्‍क‍िट को ज्‍यादा खाने से आपकी सेहत ब‍िगड़ सकती है।
2. मोटापे का कारण बन सकते हैं ब‍िस्‍क‍िट
ब‍िस्‍क‍िट में हाइड्रोज‍िनेटेड फैट्स की मात्रा मौजूद होती है सभी ब‍िस्‍क‍िट में फैट की कुछ मात्रा जरूर होती है पर कंपनी ये दावा करती है क‍ि ब‍िस्‍क‍िट फैट फ्री है आप इस धोके में न आएं ये नामुमक‍िन है।
3. ब‍िस्‍क‍िट खाने से बढ़ सकता है ब्‍लड शुगर लेवल
ब‍िस्‍क‍िट में शुगर की मात्रा ज्‍यादा होती है ज‍िसे लंबे समय तक खाने के कारण आपके शरीर में ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। ब‍िस्‍क‍िट में ज्‍यादा शुगर होने के कारण अगर आप ब‍िस्‍क‍िट को लंबे समय तक खाएंगे तो रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो सकती है।
4. ब‍िस्‍क‍िट से होती है कब्‍ज की समस्‍या

ब‍िस्‍क‍िट को र‍िफाइंड आटे से बनाया जाता है इसल‍िए इसे खाकर कुछ लोगों को कब्‍ज की समस्‍या हो जाती है क्‍योंक‍ि ज्‍यादातर ब‍िस्‍क‍िट में फाइबर की मात्रा मौजूद नहीं होती है।
5. ज्‍यादा ब‍िस्‍क‍िट खाएंगे तो दांत में हो सकती है सड़न
अगर आपको ब‍िस्‍क‍िट खाने की लत पड़ गई है तो ये आपके दांतों के ल‍िए हान‍िकारक हो सकता है ब‍िस्‍क‍िट में शुगर की मात्रा ज्‍यादा होती है ज‍िससे लंबे समय तक खाने के कारण इनेमल को नुकसान पहुंच सकता है और दांत में कैव‍िटी पनप सकती है इसल‍िए ब‍िस्‍क‍िट का सेवन कम से कम ही करें।

Hindi News / Health / रोज बिस्किट खाने की आदत कर सकता है आप को बीमार जानें ज्यादा बिस्किट खाने के नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो